हरियाणा

टीआईटी स्कूल ने मनाया विद्यालय का स्थापना दिवस

भिवानी, (ब्यूरो): टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर प्राइमरी विंग के बच्चों की एक स्पोट्र्स मीट तथा उनके साथ-साथ उनके दादा-दादी व नाना-नानी की भी एक मनोरंजक स्पोट्र्स मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भिवानी नगर निगम की चेयरपर्सन प्रीति भवानी प्रताप सिंह थी और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सरोज रंंगा, डॉक्टर संध्या गर्ग , राजकुमार शर्मा व मनोज शर्मा थे। सभी अतिथियों का सम्मान विद्यालय प्रभारी सरिता शर्मा ने किया। इस अवसर पर लगभग 150 बच्चों के दादा-दादी ने समारोह की शोभा बढ़ाई। उन सब का सम्मान विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर डी.पी. कौशिक ने किया।इस अवसर पर प्राचार्य जी ने बताया यह विद्यालय शहर के प्राचीनतम विद्यालयों में से एक है और इस विद्यालय का खेलों में अपना एक विशिष्ट स्थान है । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनेकों प्रकार की प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया। इसके साथ-साथ दादा-दादी के लिए भी स्पोट्र्स मीट में विशेष सहभागिता रही उन्होंने भी अनेकों प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी अभिभावक गण दादा-दादी ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुख्य अतिथि प्रीति भवानी प्रताप सिंह ने विद्यालय के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की और कहा इस प्रकार का उत्सव सभी में खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करता है।

Related Articles

Back to top button