मनोरंजन

समय रैना को बड़ा झटका, महाराष्ट्र साइबर सेल ने ठुकराई मांग

समय रैना को इंडियाज गॉट लेटेंट शो में आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में विवादों का सामना करना पड़ रहा है. उनके खिलाफ समन भी जारी हुआ और बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया है. उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल से ये अनुरोध किया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनका बयान दर्ज कर लिया जाए, लेकिन साइबर सेल ने उनकी मांग ठुकरा दी है.

समय रैना को समन जारी कर 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान लेने की उनकी मांग साइबर सेल ने ठुकरा दी, ऐसे में अब उन्हें 18 फरवरी को साइबर डिपार्टमेंट में पेश होना ही होगा. समय का कहना है कि इन दिनों वो अमेरिका में हैं.

असम में भी मामला दर्ज है

समय ने कहा था कि अमेरिका में उनके शोज हैं, उसी को लेकर वो वहां गए हुए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि अपील रिजेक्ट होने के बाद वो बयान दर्ज करवाने के लिए भारत वापस आते हैं या नहीं. मुंबई के साथ-साथ गुवाहाटी में भी उनके खिलाफ मामला दर्ज है. 18 फरवरी को ही उन्हें गुवाहाटी पुलिस मुख्यालय में भी बयान देने के लिए बुलाया गया है.

ये लोग भी विवादों में

समय रैना के साथ-साथ आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया भी विवादों में चल रहे हैं. इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज है और बयान देने के लिए बुलाया गया है. हाल ही में खबर आई थी कि रणवीर पुलिस के संपर्क से बाहर हैं और वो अपने वर्सोवा वाले घर पर भी नहीं हैं. उसके बाद सोशल मीडिया के जरिए उनका एक बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. लोग मरीज बन कर उनकी मां के क्लिनिक तक पहुंच रहे हैं.

समय रैना के शो में आशीष, अपूर्वा और रणवीर भी जज के तौर पर शामिल हुए थे. रणवीर ने पैरेंट्स के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसके बाद मामला गर्मा गया. विवाद बढ़ने के बाद समय ने इस शो के सारे एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए.

Related Articles

Back to top button