आंधी-बारिश…दिल्ली-NCR में बदला मौसम, UP के 62 जिलों में अलर्ट; जानें 4 राज्यों का वेदर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में शुक्रवार रात को तेज आंधी और बारिश होने से मौसम में बदलाव आया है. आंधी और बारिश के बीच दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में कमी आई है. वहीं शनिवार सुबह भी गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम समेत सभी इलाकों में हल्की रफ्तार की हवाएं महसूस की जा रही हैं.
दिल्ली एनसीआर में बारिश और आंधी की वजह से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार बारिश और आंधी का यह सिलसिला अगले 2 दिन तक और जारी रहने के आसार हैं. हालांकि इस दौरान न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री के आस-पास रहने का अनुमान है जबकि अधिकतम तापमान 38-39 डिग्री तक रह सकता है.
दिल्ली के अलावा इन राज्यों में अलर्ट
दिल्ली एनसीआर के अलावा मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में आया यह बदलाव हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी अपना असर दिखाएगा. इन राज्यों में भी कई इलाकों में आंधी के साथ-साथ हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. आईएमडी के मुताबिक मध्य भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के कई इलाकों में अगले चार दिनों तक बारिश का मौसम रह सकता है.
62 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 11 मई को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी चलने के आसार हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियों को अच्छी तरह से बंद रखने की अपील की है. पश्चिमी यूपी में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं वहीं पूर्वी यूपी में इनकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, समेत 62 जिलों में आंधी का अलर्ट है.
बाकी देश में मौसम
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान नॉर्थ ईस्ट, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों के साथ केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. यहां बिजली गिरने के साथ आंधी के आसार भी बन रहे हैं. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के कई हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है.