हरियाणा

हनुमान कौशिक का उत्तर प्रदेश में किया स्वागत

भिवानी, 5 नवंबर। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढग़ंगा क्षेत्र में आयोजिग गंगा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन्ही कार्यक्रमों के तहत म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक का किसान युनियन के प्रधान अत्तर सिंह व कलाकार बाबू दान सिंह चौहान टीम की तरफ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हनुमान कौशिक ने उत्तर प्रदेश के लोग संगीत के जाने माने हैं संगीत ही संस्कृति है जो हमारी पुरानी विरास्त है। हमें अपने बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू करवाना चाहिए। ऐसा केवल कलाकार ही करवा सकते हैं। उन्होंने उपस्थित कलाकारों का आहवान करते हुए कहा कि वे अपने-अपने प्रदेश के लोगों को संस्कृति से अवगत करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने दिसंबर माह में गांव उमरावत स्थित सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद आश्रम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर बाला राम, लछुराम, सीताराम, रामधारी शर्मा, अशोक मरीची सिरसा, धर्मवीर नागर, राजेश, रमेश, युशुख खान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button