हरियाणा

करवा चौथ पर तीन महिलाएं हुई लापता

दो महिलाएं अपने मायके से, जबकि एक महिला अपने ससुराल से गायब हुई

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । नारनौल । हि.स. । नारनौल से करवा चौथ वाले दिन तीन महिलाएं लापता हो गईं, जिनमें से दो महिलाएं शहर के दो अलग-अलग मोहल्लों से है जबकि एक महिला नजदीकी गांव मुकुंदपुरा की हैं। वे अपने पुत्र को भी अपने साथ ले गई है। इसको लेकर महिलाओं के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। दो महिलाएं अपने मायके से, जबकि एक महिला अपने ससुराल से गायब हुई है।

पुलिस ने तीनों शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर महिलाओं की तलाश आरंभ कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार नारनौल के मोहल्ला जमालपुर की रहने वाली एक महिला ने बताया है कि उसकी बेटी 4 सितंबर से उसके पास ही रह रही थी। करवा चौथ वाले दिन सुबह जब वह उठी तो उसकी बेटी उसे घर में नहीं मिली। उसकी बेटी की शादी को 7 साल हुई तथा उसका करीब 6 वर्ष का एक बेटा भी है। शिकायत में उसने बताया कि घर की तलाशी करने पर पता चला है कि उसकी पुत्री घर से पैन कार्ड और आधार कार्ड भी अपने साथ लेकर गई है।

इसी प्रकार मोहल्ला बड़का कुआं के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार उसकी शादीशुदा पुत्री कुछ दिन से उसके पास थी। बीते दिन वह बाजार जाने का नाम लेकर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस घर नहीं आई। उसकी 4 साल की बेटी भी है, जिसे वह घर पर ही छोड़ कर चली गई। एक अन्य मामले में गांव मुकुंदपुरा निवासी एक व्यक्ति ने भी पुलिस में शिकायत दी है कि वह दूसरे शहर में टैक्सी चलाता है। उसके पास पिता का फोन आया कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है। जब वह घर आया तो पता चला कि उसकी पत्नी अपने बेटे को साथ लेकर कहीं चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता तीनों महिलाओं व बच्चे की तलाश आरंभ कर दी है।

Related Articles

Back to top button