दो भाइयों सहित तीन अन्य ने रक्त कर बचाई मरीज की जान

भिवानी, (ब्यूरो): चांग निवासी मरीज के लिए निजी हॉस्पिटल में बी पोजटिव प्लेटलेट्स रक्त की जरूरत पड़ी तो इसके लिए रक्तदाता डॉ मनदीप पंघाल , दो भाई अभिषेक भट्टी व अभिमन्यु, धर्मेन्द्र सिंह , जितेंद्र सिंह, विकास कुमार ने तुरंत प्रभाव से रक्तकोष पहुँच कर रक्तदान व प्लेटलेटस डोनेट की। रक्तवीर राजेश डुडेजा ने बताया कि रक्त दान सबसे बड़ा महादान है और हमारी संस्था ने इस संकट के समय बीमार और जरूरत मन्द लोगों के लिए रक्तदान करके नेक काम किया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस संकट की घड़ी में शहर वासी आगे आऐं और रक्तदान करें। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किया हुआ रक्तदान किसी की जान बचा सकता है। इससे बड़ा कोई धर्म का काम नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि वो कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की हर संभव मदद कर रहे है और जिले में ही नहीं बल्कि देश में हर जगह वो रक्तदान की मदद करने का प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन सतीश कुमार, कविता लाखलान, अजय कुमार ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।