एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय
केरल में बस और कार की भीषण टक्कर, परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत
केरल के वायनाड के विथिरि में बस और कार की भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसके अलावा, परिवार के तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।
नेशनल डेस्क: केरल के वायनाड के विथिरि में बस और कार की भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसके अलावा, परिवार के तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह साढ़े छह बजे घटी। यह परिवार मलप्पुरम के कोंडोट्टी में रहते थे और वह मैसूर से अपने घर वापिस जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान उनके वाहन की बस से टक्कर हो गई। हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।