एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

तीन दोस्तों को अनियंत्रित डंपर ने बुरी तरह रौंदा, एक साथ सभी की मौत

अंबाला: बराडा रजौरी रोड पर मौजगढ़ के पास सोमवार दोपहर स्कूटी सवार तीन नाबालिग दोस्तों को अनियंत्रित डंपर ने बुरी तरह रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक पारस की पहचान तो तुरंत बाद हो गई थी। लेकिन दो बच्चों की पहचान करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बराडा रजौरी रोड पर मौजगढ़ के पास  स्कूटी सवार तीन नाबालिग दोस्तों को अनियंत्रित डंपर ने बुरी तरह रौंद दिया।  बताया जा रहा है कि मृतक पारस के पिता ने अपनी बेटी के लिए पुरानी एक्टिवा खरीदी थी और चार दिन पहले उस एक्टिवा को बेच दिया था, लेकिन बच्चे उस एक्टिवा को वापिस ले आए। ये स्कूटी उनके बेटे समेत तीन दोस्तों का काल बन गई। मृतक पारस के पिता ने बताया कि वे खाना खाने गए थे तो उनको पड़ोसी ने बताया कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो‌ गया है। तो वे हस्पताल पहुंचे तो उसकी डेथ हो चुकी थी।

मुलाना थाना ASI कंवलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मौजगढ़ के पास डंपर से एक्टिवा सवार तीन बच्चों का एक्सीडेंट हो गया। पारस, विक्रांत और मोहित तीनों एक्टिवा पर सवार थे। तीनों की डेड बॉडी को एमएम में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया।

Related Articles

Back to top button