खिलाड़ी रोहित धनखड़ हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को बैंग्लोर से पकड़ा
भिवानी, (ब्यूरो): रोहतक निवासी रोहित धनखड़ हत्याकांड में भिवानी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बैंगलोर से उसकी हत्या में शामिल तीन लोगों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। रोहित वेटलिफ्टिंग का खिलाड़ी था। जो भिवानी जिला के गांव रिवाड़ीखेड़ा में बीते 27 नवंबर को अपने दोस्त के परिवार में एक शादी में कन्यादान डालने के लिए आया हुआ था। जहां उसकी बारातियों के साथ वरमाला डालते समय कहासुनी हो गई थी। इस मामले में कहासुनी के बाद लाठी-डंडों से खिलाड़ी रोहित धनखड़ की गंभीर रूप से पिटाई कर दी गई। जिसके बाद उसकी रोहतक पीजीआई में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इस मामले में घटना के दौरान की सीसीटीवी फुटेज शादी की वीडियोग्राफी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोहित धनखड़ एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी था। जिसकी मृत्यु पर खेल जगत को काफी नुकसान हुआ है। रोहित अपने दोस्त जतिन के परिवार में शादी में शामिल होने आया था। सेल्फी लेने से बारातियों को रोकने के दौरान उसकी बारातियों से कहासुनी हो गई थी। शादी से वापिस लौटते समय रेलवे बारातियों ने उसकी गाड़ी को घेरकर लाठी-डंडों से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इस मामले में तिगड़ाना निवासी वरूण, तरूण व दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मृतक रोहित की मां सरोज की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था। तीनों आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। परन्तु पुलिस की मुस्तैदी के चलते इन्हे बैंग्लोर से भिवानी पुलिस की टीम ने पकड़ा है। गौरतलब है कि शादी की तकरार ने एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी का जीवन लील लिया।




