सोनीपत में सीएम ने करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, ‘पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधारोपण
चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आज सोनीपत पहुंचे। सीएम ने सोनीपत के गांव भैरा बांकीपुर में किया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। वहीं सीएम सैनी ने 112 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया। वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और खेल मंत्री संजय सिंह भी मौजूद रहे।
इससे पहले सीएम अंबाला पहुंचे थे जहां उन्होंने वन मित्र और एक पेड़ मां के नाम योजना का शुभारंभ किया है। वन मित्र गड्ढे खोदकर पेड़ लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण भी करेंगे। इस कार्य के लिए उन्हें प्रति पेड़ के हिसाब से सरकार द्वारा 20 रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत लोगों द्वारा लगाए गए पेड़ों को संरक्षण के लिए वन मित्रों को सौंपा जाएगा। इस काम के लिए सरकार द्वारा वन मित्रों को प्रति पेड़ के हिसाब 10 रुपये दिए जाएंगे।