हरियाणा

किराया मांगने पर धमकी: गुरुग्राम में कैब बुक कर यात्रियों ने ड्राइवर को परेशान किया

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक महिला ने कैब बुक की. घंटों तक कैब में घूमती रही. इस दौरान कई जगह रुकी और खाने-पीने के लिए भी ड्राइवर को ही पैसे देने के लिए कहा. मगर जब अंत में किराया देने की बारी आई तो कैब ड्राइवर को महिला धमकाने लगी. बोली- तुझे झूठे केस में फंसा दूंगी. इसके बाद सेक्टर-29 स्थित थाने में जाकर उसने हंगामा भी किया. पीड़ित ड्राइवर ने फिर मामले में FIR दर्ज करवाई.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया- कैब चालक जियाउद्दीन ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. इसमें कहा गया है कि एक यात्री ज्योति दलाल ने मंगलवार सुबह आठ बजे उसकी कैब बुक की. पहले सेक्टर-31, फिर बस स्टैंड और उसके बाद साइबर सिटी चलने को कहा.

नूंह जिले के धाना गांव के रहने वाले जियाउद्दीन ने बताया- ज्योति ने मुझसे कुछ पैसे मांगे, तो मैंने उसे 700 रुपये दिए. वो अलग-अलग जगहों पर खाती-पीती रही और सारे भुगतान मैंने ही किए. दोपहर के वक्त जब मैंने उससे किराया देने और यात्रा खत्म करने को कहा, तो वह गुस्सा हो गई.

सेक्टर- 29 थाने में किया हंगामा

कैब चालक का आरोप है कि ज्योति दलाल ने उन्हें चोरी या छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और सेक्टर- 29 में स्थित थाने जाकर हंगामा किया. महिला के जाने के बाद जियाउद्दीन ने पुलिस को पूरी बात बताई, जिसके बाद पुलिस को पता चला कि ज्योति दलाल ने पहले भी एक कैब चालक और एक सैलून को ठगा था.

सैलून में भी की थी 20 हजार की ठगी

पुलिस के मुताबिक, दलाल ने एक सैलून से 20,000 रुपये की ठगी की थी और एक कैब चालक को 2,000 रुपये देने से भी इनकार कर दिया था. फरवरी 2024 में किराए को लेकर एक कैब चालक से बहस करते हुए ज्योति दलाल का वीडियो भी वायरल हुआ था. सेक्टर-29 थाने के एसएचओ रवि कुमार ने कहा- हमने ज्योति दलाल के खिलाफ धोखाधड़ी और बीएनएस की अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. मामले की जांच जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button