राजकीय महिला कॉलेज अटेली में डीएलएसए का मेगा कैंप आयोजित हजारों की संख्या में आमजन व छात्राओं ने उठाया सेवाओं का लाभ
हर नागरिक को उनके अधिकारों तथा हकों के प्रति जागरूक करना डीएलएसए का लक्ष्य : नरेंद्र सूरा
नारनौल, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण का लक्ष्य है कि हर नागरिक अपने अधिकारों और हकों के प्रति जागरूक रहे। इसी उद्देश्य को लेकर यह मैगा कैंप लगाया गया है ताकि प्रत्येक नागरिक तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेंद्र सूरा ने आज राजकीय महिला कॉलेज अटेली में आयोजित मेगा कैंप में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी व अतिरिक्त उपायुक्त उदय सिंह भी मौजूद थे। कैंप में लगभग हजारों की संख्या में आमजन व छात्राओं ने सरकार की सेवाओं व योजनाओं का लाभ उठाया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि यह मेगा कैंप राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से व जिला प्रशासन के सानिध्य में लोगों को एक ही जगह पर कम से कम समय में अधिक से अधिक सेवाएं देने के उद्देश्य से लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सभी विभागों की स्टाल लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं से लोगों को अवगत कराकर उनकी समस्याओं का ऑन-स्पॉट समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आपको जो भी समस्या है उसका संबंधित विभाग के स्टॉल पर जाकर उस समस्या का समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि अब सभी कागजात आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं । ऐसे में योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी है। नागरिकों को अपने कागजात में जो भी कमी है उसे समय रहते ठीक करवाना चाहिए ताकि बाद में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आपके साथ किसी प्रकार की छेडख़ानी होती है या आपका कोई पीछा करता है तो उसकी सूचना तुरंत डायल नंबर 112 पर दें आपको तुरंत सहायता मिलेगी। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ व पौधारोपण भी किया।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने कहा कि न्याय केवल शहरी व अमीर के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए बराबर है। उन्होंने कहा कि आमजन को कोई कानूनी जानकारी लेना हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नारनौल के हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 पर फोन कर या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में आकर कानूनी जानकारी ले सकते हैं। जिन नागरिकों को सेवाएं व योजनाओं के लिए आवेदन करने में कोई परेशानी हो रही थी उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट व वालंटियर सहायता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यहां पर न केवल लोगों को योजनाएं व सेवाओं का लाभ दिया गया है बल्कि विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी भी दी गई है। वहींं डीएलएसए की तरफ से भी पैनल एडवोकेट ने कानूनी सहायता उपलब्ध कराई है।
इस अवसर पर राजकीय महिला कॉलेज अटेली के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार, राजकीय कॉलेज के प्राचार्य राजेश के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बॉक्स:
मेगा कैंप में इन विभागों ने स्टॉल लगाकर दिया सरकार की सेवाओं व योजनाओं का लाभ
सीजेएम नीलम कुमारी ने बताया कि इस मेगा कैंप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, डीआरडीए, पुलिस विभाग, एसडीएम कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, डीआईओ कार्यालय, जिला समाज अधिकारी कार्यालय, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय, रेडक्रॉस समिति, जिला वन अधिकारी कार्यालय, राजस्व विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, चुनाव कार्यालय, जिला रोजगार कार्यालय, जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर, लीड बैंक मैनेजर व पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान नसीबपुर की ओर से स्टॉल लगाकर सरकार की सेवाओं व योजनाओं का लाभ दिया।
बॉक्स :
मेगा कैंप को लेकर नागरिकों में दिखा भारी उत्साह
कुछ ही मिनटों में बना ड्राइविंग लाइसेंस
नारनौल। मेगा कैंप को लेकर नागरिकों में भारी उत्साह देखने को मिला। मौके पर ही सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ मिलने पर नागरिक खुश नजर आए। मौके पर ही ड्राइविंग लाइसेंस बनने पर युवा खुश नजर आए।




