मनोरंजन

वेलकम टू द जंगल’ की रिलीज डेट तय, संजय दत्त को लेकर डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

काफी समय से वेलकम टू द जंगल फिल्म को लेकर खबरें सुनने में आ रही हैं. फिल्म की कास्ट काफी लंबी है और इसमें भी कई बदलाव बीते कुछ समय में देखने को मिले हैं. वेलकम फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों को काफी पसंद किया गया था. अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट पर काम चल रहा है. फिल्म एकदम फ्रेश कंटेंट के साथ बनाई जा रही है और लंबे वक्त से इसपर काम चल रहा है. फिल्म को लेकर और भी डिटेल्स आ रही हैं. अब इसके डायरेक्टर अहमद खान ने फिल्म पर विस्तार से बातें की हैं और फिल्म से जुड़े पहलुओं पर खुलासा किया है.

डायरेक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि अभी फिल्म पर काम चल रहा है और बहुत जल्द ही इसकी शूटिंग पूरी कर दी जाएगी. ऐसा अनुमान है कि जनवरी तक इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाएगी. इसके बाद फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा. मेकर्स के मुताबिक इस फिल्म को साल 2026 के मिड में रिलीज किया जा सकता है. मतलब कि फैंस को अभी भी सितारों से सजी इस फिल्म को देखने के लिए 7-8 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है.

कैसी होगी वेलकम टू द जंगल?

जब फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान से पूछा गया कि फिल्म कैसी होगी और इसकी कहानी क्या होगी तो इसपर भी उन्होंने रिएक्ट किया. उनके मुताबिक फिल्म की कहानी डार्क सिचुएशनल ह्यूमर होगी. ये सिर्फ एक कॉमेडी नहीं है. प्रोड्यूसर कभी भी कॉमेडी में यकीन नहीं रखते हैं बल्कि वे डार्क ह्यूमर में उनका भरोसा है. इसलिए ये एक सीरियस फिल्म होगी नाकि कोई कॉमेडी फिल्म. इसमें ह्यूमर बस सिचुएशन पर बेस्ड होगा.

संजय दत्त को लेकर अहमद खान ने क्या कहा?

मेकर्स से पूछा गया कि क्या संजय दत्त ने क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से इस फिल्म से अपना पलड़ा झाड़ लिया. इसका जवाब देते हुए अहमद ने कहा- नहीं, वे इसलिए फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके क्योंकि डेट मैच नहीं कर रही थीं. नहीं तो वे हमेशा से ही इस फिल्म का हिस्सा थे. पहले तो डेट मैच नहीं हो पा रही थीं इसके बाद उन्हें किसी ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका भी जाना था. इस वजह से वे फिल्म का हिस्सा नहीं हो सके.

Related Articles

Back to top button