Blog

*उम्मीदवारों की लिस्ट में जाति शामिल करने वाले को कुंभ में स्नान करके पाप धोना चाहिए:जयहिन्द 

जयहिन्द बोले जाति है कि जाती नहीं : जयहिन्द 

 रोहतक (ब्यूरो) : हरियाणा में नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट की है, जिसमें उम्मीदवारों के नाम के साथ उनकी जाति भी लिखी गई है। इसे लेकर जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द ने प्रेसवार्ता कर बताया कि देश में कुंभ मेला चल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी जी व भाजपा नेता सब हिन्दू एक की बात करते है तो यहां नगर निगम चुनाव में उम्मीदवारों के नाम के साथ उनकी जाति लिखने का तात्पर्य है। मुख्यमंत्री नायब सैनी जी व अध्यक्ष मोहन लाल बडौली को बताना चाहिए कि उम्मीदवारों की लिस्ट में जाति किसने शामिल की है? जयहिन्द ने तंज कसते हुए कहा कि जिसने भी यह किया है वह ईनाम का हकदार है। उसे लोगो से माफी मांगनी चाहिए व कुंभ में स्नान करके अपने पाप धोने चाहिए साथ ही जिसने भी ऐसा लिखा है उसे माफी मांगनी चाहिए और इसे वापिस ले लेना चाहिए। जयहिन्द ने कांग्रेस पार्टी से भी अपील करते हुए कहा अगर वें भी इसी तरह से अपने उम्मीदवारों के नाम जातियों के साथ लिखकर निकालना चाहते है तो ऐसा न करें। जयहिन्द ने बताया अगर उम्मीदवारों को जाति लिखनी ही है तो क्यों न वे अपने माथे पर ही अपनी जाति लिखवा लें और साथ में अपना डीएनए भी बताना चाहिए या फिर गढ़गंगा जाकर पंडे से उनकी चार–पांच पीढ़ियों के बारे में पूछकर वह भी लोगों को बताना चाहिए। राजनीति में जातियां देखी जाती है यह एक सच्चाई है लेकिन यह हमारे सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है। सभी को अपनी–अपनी जाति पर गर्व होना चाहिए, लेकिन राजनीति में जातिवाद ठीक नहीं। क्या मतदाता अपनी जाति देखकर वोट देंगे। हमने तो जातिवाद के खिलाफ मेरी जाति हिंदुस्तानी व भाईचारा कांवड़ यात्रा निकाली थी। लोगों को अपनी जाति पर गर्व करना चाहिए लेकिन दूसरी जाति को गली देना गलत है। जयहिन्द ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप वोट डालते समय किसी पार्टी को मत देखना बल्कि व्यक्ति को देखकर वोट डालना, की आपके इलाके में आपकी आवाज उठाने वाला, आपके दुख–सुख में आपके साथ खड़ा होने वाला कौन व्यक्ति है। पार्टियां आपको ऐसे ही जातिवाद में बांटती रहेगी।

Related Articles

Back to top button