हरियाणा

बीपीएचओ ने दूसरे दिन भी जारी रखी परीक्षार्थियों की जलपान की सेवा

देश के भविष्य विद्यार्थियों की मदद व सेवा कर प्रत्येक जन का कर्तव्य : रमेश टांक

भिवानी, (ब्यूरो): भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन (बीपीएचओ) की भिवानी टीम ने सीईटभ् परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को भी स्थानीय दिनोद गेट स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों के लिए जलपान सेवा बीपीएचओ के सह संस्थापक रमेश टांक व नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मामचंद प्रजापति के नेतृत्व में जारी रखी। इस दौरान बीपीएचओ सदस्यों ने स्टॉल लगाकर परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को पानी और अन्य जलपान सामग्री उपलब्ध कराई। इस मौके पर बीपीएचओ के सह-संस्थापक रमेश टांक व नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मामचंद प्रजापति ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है और उनकी मदद व सेवा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे आयोजनों से छात्रों को परीक्षा के दौरान राहत मिलती है और वे बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। रमेश टांक ने बताया कि बीपीएचओ ने यह सेवा केवल भिवानी तक ही सीमित नहीं रखी है, बल्कि संगठन ने प्रदेश भर के प्रत्येक जिले में सीईटी परीक्षार्थियों की सेवा के लिए ऐसा ही अभियान चलाया है। यह पहल संगठन की सामाजिक प्रतिबद्धता और सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाती है। इस अवसर पर सतपाल ठेकेदार, अर्जुन प्रजापति जिलाध्यक्ष बीपीएचओ, युवा भाजपा नेता कुलदीप प्रजापति, कपिल प्रजापति, राजेश तंवर, राकेश तंवर, जोगिंदर मोड़ा, आशीष, समर प्रजापति, विक्की तंवर, अमर सिंह सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button