अन्तर्राष्ट्रीय

इस बार गाजा में होगी खुशियों वाली ईद! नेतन्याहू के बयान के बाद जगी उम्मीद

गाजा में चली 15 महीने की जंग के बाद हुए संघर्ष विराम के टूटने की स्थिति पैदा हो गई थी. जिसके बाद एक बार से भयानक जंग शुरू होने के डर सताने लगा है, लेकिन हाल में आए दोनों पक्षों के बयानों से संकेत मिले हैं कि अब ये संघर्ष विराम स्थायी युद्ध विराम की ओर जा सकता है.

शनिवार को हमास के डेलिगेशन ने काहिरा में मध्यस्थों से मुलाकात करने के बाद कहा कि नाजुक गाजा युद्ध विराम के दूसरे चरण के लिए वार्ता शुरू होने के संबंध में उसे सकारात्मक संकेत मिले हैं. इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि वह दूसरे चरण की वार्ता शुरू करने के लिए अपना एक डेलिगेशन कतर की राजधानी दोहा भेजेंगे.

हमास के प्रवक्ता अब्देल लतीफ अल-कनौआ ने एक बयान में कहा कि युद्ध विराम समझौते को लागू करने के लिए मिस्र और कतर के मध्यस्थों के कोशिश जारी हैं. उन्होंने कहा, “दूसरे चरण के लिए वार्ता शुरू करने के बारे में संकेत सकारात्मक हैं.” हालांकि इसके आगे उन्होंने ज्यादा विवरण नहीं दिया है. अगर सभी कुछ ठीक रहता है, तो ये गाजा वासियों के लिए खुशी का पल होगा क्योंकि कुछ ही हफ्तों में दुनिया भर में ईद मनाई जाएगी और गाजा वासियों ने 2024 की ईद इजराइली हमलों के साये में मनाई थी.

गाजा में शांति से मनाई जाएगी ईद

गाजा संघर्ष विराम के पहले चरण खत्म होने के बाद रमजान के महीने में जंग शुरू होने का खतरा बढ़ गया था. अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से पहले चरण को रमजान के लिए और बढ़ा दिया गया है. अगर दूसरे चरण पर सहमति बन जाती, तो गाजा के लोग ईद बिना हमलों के डर से मना सकेंगे.

युद्ध विराम को लेकर इजराइल का बयान

एक बयान में नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि इजराइल ने अमेरिका समर्थित मध्यस्थों के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और वार्ता को आगे बढ़ाने की कोशिश में सोमवार को दोहा में एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा.

Related Articles

Back to top button