स्पोर्ट्स

खिलाड़ियों की सेहत के लिए खतरा बने ये मुकाबले, IPL 2025 के बाद आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के खत्म होने के बाद एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि इस टूर्नामेंट के 36 प्रतिशत से ज्यादा मुकाबले ऐसी जगह हुए थे जहां काफी गर्मी होती है और इससे खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो सकती है. ये वो वेन्यू है जहां खिलाड़ियों को डि-हाइड्रेशन और ज्यादा थकावट से काफी परेशानी होती है. इसको लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें प्रसिद्ध प्रोफेसर माइक टिपटन ने कहा है कि खिलाड़ियों को ऐसे मौसम में बेहतरीन प्रदर्शन करने को कहा जा रहा है जो बिल्कुल भी सही नहीं है.

कई जगहों में हो रही गर्मी

भारत की बात की जाए तो रिपोर्ट का मानना है कि साल 1970 से अभी तक लोगों की हेल्थ में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. लोगों को इस गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलने को मना किया गया है. ये दिक्कत सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका जैसे क्रिकेट खेलने वाले देशों में भी है जहां जानलेवा गर्मी के दिनों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

टेनिस की बात जाए तो विंबलडन 2025 का पहला दिन इस टूर्नामेंट के इतिहास का अब तक का सबसे गर्म दिन था. वहीं अमेरिका में क्लब वर्ल्ड कप के मुकाबले भी काफी गर्मी में खेले गए थे. ये दिक्कत सिर्फ भारत में ही नहीं है. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. वेस्टइंडीज के दिग्गज डैरन गंगा ने कहा, ‘इसमें कोई भी शक नहीं है कि आज क्रिकेट में काफी दिक्कत हो रही है. सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग फॉर्मेट में हिस्सा लेना होता है और उन्हें अलग-अलग जगहों पर भी खेलना होता है. मैं भी काफी गर्मी में क्रिकेट खेला है और मुझे उस समय उल्टी, चक्कर और हीट स्ट्रोक भी हुआ है.’

साइमन कैटिच ने दिया बयान

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज साइमन कैटिच ने कहा, ‘ये बहुत ही बड़ी परेशानी है. पिछले कुछ दिनों से सिडनी में भी काफी गर्मी हो रही है और आग लगने की भी बात पता चली है. 2019 में ऐसे हादसों की वजह से 34 लोगों की मौत हुई थी और 3000 से ज्यादा इमारतें खत्म हो गई थी. हमने और भी चीज़ें झेली है. 2024-25 के क्रिकेट सीजन में मेरे बेटे के जूनियर क्रिकेट मुकाबले खराब मौसम की वजह से कम से कम चार बार रद्द हुए थे.’

Related Articles

Back to top button