हरियाणा
वकीलों ने विरोध जताकर किया कामकाज ठप्प
भिवानी, (ब्यूरो): अंबाला में वकीलों पर पुलिस द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने के विरोध में जिला व एसोसिएशन भिवानी बार के प्रधान संदीप तंवर व सचिव विनोद भारद्वाज ने कड़ा विरोध जताकर कामकाज ठप्प रखा। बार प्रधान संदीप तंवर ने कहा कि वकीलों के ऊपर दर्ज झूठी एफ.आई.आर. कर सहन नहीं किया जाएगा और सरकार द्वारा झूठी एफ.आई.आर. दर्ज करने पर दोषी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए और वकीलों पर दर्ज एफ.आई.आर. किया जाना चाहिए। इस अवसर पर शमशेर दहिया, संजीव तंवर, जोगेंद्र तंवर पूर्व प्रधान, संजय सोनी, सुरेंद्र हंस, संदीप कौशिक, अजय सर्राफ, मुकेश खरकिया, विजय चौहान, देवेंद्र तंवर, अजय हालुवासिया, राकेश वत्स, युधिष्ठिर वत्स आदि मौजूद थे।




