Blog

रेवाड़ी में भाजपा नेता पर लाठी-डंडों से हमला, इस सांसद का है करीबी

रेवाड़ी : रेवाड़ी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची डॉयल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत करवाया। हालांकि अभी तक दोनों पक्षों की तरफ से थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है।

रेवाड़ी शहर में गढ़ी बोलनी रोड पर भक्ति नगर कॉलोनी में भाजपा नेता अजय पाटौदा के मकान का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। अजय पाटौदा ने बताया कि उनके पड़ोस में खुद को CTM (Certified Technology Manager) बताने वाला व्यक्ति आता रहता है, जिसने उन्हें आकर कहा कि चौखट यहां पर क्यों रखी है, यहां तो मेरी गाड़ी खड़ी होती है।

करीब 10 लोगों ने किया हमला

अजय पाटौदा ने बताया कि CTM बताने वाले व्यक्ति उनकी पत्नी से बदतमीजी कर रहा था। वो झगड़ा सुनकर बाहर आया तो तभी पड़ोस के मकान से करीब 10 लोग बाहर आए और अचानक से उन पर हमला कर दिया। उसके हाथ पर चोटें आई हैं। वहीं उनको बचाने के लिए आए एक युवक को भी चोट लगी हैं। झगड़े के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाकर अस्पताल पहुंचाया।

बता दें कि रेवाड़ी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व जिला पार्षद अजय पाटौदा को राव इंद्रजीत के करीबियों में गिना जाता है। 2024 विधानसभा चुनाव में अजय पाटौदा रेवाड़ी से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। लेकिन ऐन मौके पर कोसली से विधायक लक्ष्मण यादव को उम्मीदवार बनाया गया था।

Related Articles

Back to top button