एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

फोन में फोटो-वीडियो ना देख लें घर वाले, ये है छिपाने का सही तरीका

फोन में कई ऐसे फोटो-वीडियो होते हैं जिन्हें गैलरी में ओपन नहीं छोड़ा जा सकता है. फोन फैमिली या दोस्तों के बीच रहता है तो कई सारे राज खुलने का डर रहता रही है. ऐसे में आप अपने फोन में फोटो-वीडियो हाइड कर सकते हैं. ये फीचर आपको फोन में ही मिल जाएगा, आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप एक क्लिक में अपना पूरी डेटा दूसरों से हाइड कर सकते हैं. लेकिन ये आप करेंगे कैसे? ये जानने के लिए यहां दिए गए प्रोसेस को पूरा पढ़ें.

ये प्रोसेस करें फॉलो

इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फोटोज ऐप पर जाएं, फोटोज ऐप पर जाने के बाद कलेक्शन का ऑप्शन शो होगा, कलेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें, थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, यहां पर आपको 3 ऑप्शन शो होंगे, इसमें सबसे आखिरी वाले में आपको लॉक्ड ऑप्शन शो होगा, लॉक्ड ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपकी सारी फोटोज हाइड हो जाएंगी. अगर आपको वो फोटोज देखनी हैं तो उसके लिए फेस आईडी की जरूरत पड़ेगी. फेस आईडी के बाद ही आपका पूरा लॉक्ड डेटा ओपन होगा.

डेटा का बैकअप?

डेटा लॉक करने के अलावा आप क्लाउड आइकन पर क्लिक करके लॉक्ड डेटा का बैकअप भी ले सकते हैं. जिससे कि आप जहां भी साइन-इन करेंगे वहां पर ये फोटोज ओपन हो सकेंगी. लेकिन अगर आप बार-बार एक ही आईडी से बाकी डिवाइस में साइन रखते हैं तो ये ऑप्शन थोड़ा रिस्की होता है, क्योंकि इससे सब डिवाइस पर ये डेटा शो होता है. ऐसे में अगर आप इसे ऑफ ही रखेंगे तो ये केवल आपकी ही डिवाइस पर शो और लॉक्ड भी रहेगा.

अगर आप और भी ज्यादा प्राइवेसी रखना चाहते हैं तो आप फोन में ऐप लॉक इंस्टॉल कर सकते हैं. मार्केट में कई ऐसी ऐप्लिकेशन मौजूद हैं जो डेटा हाइड करने का फीचर ऑफर करती है जिनका लॉक सिस्टम आसान भी है और सेफ भी है.

Related Articles

Back to top button