उत्तर प्रदेश

‘ये कॉलेज है, गुरुकुल नहीं…’: हरदोई में LLB छात्र और प्रिंसिपल के बीच विवाद

उत्तर प्रदेश के हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र स्थित एक डिग्री कॉलेज के छात्र ने संस्थान के प्रिंसिपल पर तिलक लगाकर कॉलेज आने पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया और इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शाहाबाद स्थित बी.एन. डिग्री कॉलेज में एलएलबी के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र अमित यादव ने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर उमर पर तिलक लगाने को लेकर खराब व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया.

तिलक लगाने पर दुर्व्यवहार का आरोप

मामले की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद की नगर इकाई के अध्यक्ष शुभम वाजपेयी, मंत्री अरुण गुप्ता और कई अन्य कार्यकर्ता बी.एन.डिग्री कॉलेज पहुंचे और उन्होंने छात्र के तिलक लगाने पर दुर्व्यवहार का विरोध जताते हुए प्रिंसिपल से आपत्ति दर्ज कराई. इसके साथ ही आगाह किया कि कॉलेज शिक्षा का मंदिर है और किसी भी छात्र के साथ उसकी धार्मिक पहचान या आस्था के आधार पर दुर्व्यवहार नहीं किया जा सकता. अगर भविष्य में किसी भी छात्र के साथ इस तरह की घटना दोहराई गई तो संगठन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.

कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर उमर ने खुद पर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने तिलक लगाकर कॉलेज आने पर किसी भी छात्र को न तो रोका है और न ही इस विषय में कोई टिप्पणी की है. इस बारे में पूछे जाने पर शाहाबाद के उप जिलाधिकारी अंकित तिवारी ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है. मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button