Games

मैच से पहले प्रैक्टिस में राष्ट्रपति फेल, टीम के साथ तीसरी बार हुआ ऐसा, VIDEO

खुशकिस्तम रहे शिमरोन हेटमायर, जिन्हें मैच से पहले प्रैक्टिस कराने गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली मैदान पर उतर आए. मगर नतीजा ढाक के तीन पात. हेटमायर का बल्ला फायर नहीं बन सका और उसके चलते CPL 2025 में तीसरी बार वो हो गया, जिसका सामना करने से हरेक टीम बचना चाहती है. CPL 2025 में शिमरोन हेटमायर गयाना अमेजन वॉरियर्स का हिस्सा है, जिसे सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ मुकाबले में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. ये इस सीजन अब तक खेले 7 मुकाबलों में गयाना की तीसरी हार है.

गयाना के राष्ट्रपति ने हेटमायर को कराई प्रैक्टिस

कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में गयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले मुकाबले से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली, शिमरोन हेटमायर को बैटिंग प्रैक्टिस करा रहे हैं. राष्ट्रपति ने ऐसा उन्हें कई सारे थ्रो डाउन कराकर किया. इस बीच राष्ट्रपति ने शिमरोन हेटमायर से बल्लेबाजी की कुछ तकनीक पर भी बात की. शायद वो उन्हें कोई टिप्स दे रहे थे.

राष्ट्रपति की कराई प्रैक्टिस के बाद प्रदर्शन

 

अब सवाल है कि राष्ट्रपति की कराई प्रैक्टिस के बाद मैच में शिमरोन हेटमायर का क्या हुआ? तो इसका जवाब है कि उनका परफॉर्मेन्स बहुत ही बुरा रहा. राष्ट्रपति ने जैसी प्रैक्टिस कराई, उसके बाद हेटमायर से मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद थी. मगर वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. शिमरोन हेटमायर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सेंट किट्स के गेंदबाज नसीम शाह ने क्लीन बोल्ड किया.

टीम को CPL 2025 में ऐसे मिली तीसरी हार

मैच में जैसा हेटमायर का हाल हुआ, वैसा ही उनकी टीम गयाना अमेजन वॉरियर्स का भी देखने को मिला., जिसे 5 रन से हार का सामना करना पड़ा.. मुकाबले में सेंट किट्स एंड पैट्रियट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए. जवाब में गयाना की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.

ये CPL 2025 में खेले 7 मैचों नें गयाना की टीम की तीसरी हार है. वहीं अब क खेले 9 मैचों में सेंट किट्स की तीसरी जीत.

Related Articles

Back to top button