एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

कमाल का है ये फीचर, डिम लाइट में वीडियो कॉल करने पर ऐसे मिलेगी बेस्ट क्वालिटी

WhatsApp में आए दिन नए-नए फीचर्स को यूजर्स के लिए जोड़ा जाता है, ऐप में इस वक्त लोगों की सुविधा के लिए एक नहीं बल्कि ढेरों काम के फीचर्स मिलते हैं. क्या आपको पता है कि व्हॉट्सऐप में एक ऐसा काम का फीचर है जो वीडियो कॉलिंग के दौरान क्वालिटी को बढ़ाने में मदद कर सकता है?

इस WhatsApp Feature का नाम है Low Light Mode. कभी-कभी ऐसा होता है कि हम वीडियो कॉल पर बात कर रहे होते हैं लेकिन हमारे आसपास लाइट डिम होने की वजह से बढ़िया क्वालिटी नहीं मिल पाती है. ऐसे में आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ सही से कनेक्ट कर पाएं, इस बात को ध्यान में रखते हुए इस फीचर को जोड़ा गया था लेकिन अब भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें इस फीचर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है.

WhatsApp Low Light Mode

व्हॉट्सऐप का लो लाइट मोड कलैरिटी को बढ़ाने का काम करता है. वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स को फिल्टर्स और बैकग्राउंड ऑप्शन्स की भी सुविधा मिलती है जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने में मदद करते हैं. लो लाइट मोड को ऑन करने के बाद आप कम लाइट में भी अपने दोस्तों और फैमिली के साथ क्लियरली कनेक्ट कर पाएंगे.

इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले व्हॉट्सऐप को ओपन करें. ऐप ओपन करने के बाद वीडियो कॉलिंग शुरू करें, कॉलिंग के दौरान आप लोगों को स्क्रीन पर राइट साइड में बल्ब आइकन नजर आएगा. इस बटन पर टैप करते ही ये फीचर काम करना शुरू कर देगा.व्हॉट्सऐप का लो लाइट मोड फीचर एंड्रॉयड और एपल आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

गौर करने वाली बात यह है कि ये फीचर फिलहाल विंडोज ऐप पर सपोर्ट नहीं करता है. ऐसा नहीं है कि आपने इस फीचर को एक बार ऐनेबल कर दिया तो ये फीचर सभी कॉल्स के लिए काम करेगा, आपको हर बार वीडियो कॉलिंग के दौरान इस फीचर को ऑन करना होगा.

Related Articles

Back to top button