दुनियाभर में कॉफी के लिए मशहूर यह देश इस साल के सबसे खतरनाक तूफान की चपेट में

दुनिया की सबसे प्रीमियम कॉफी के लिए मशहूर कैरेबियाई देश जमैका इस वक्त साल 2025 के सबसे भयंकर तूफान की चपेट में हैं. हैरिकेन मेलिसा (Hurricane Melissa) नाम का ये कैटेगरी 5 तूफान जमैका में अब तक तीन लोगों की जान ले चुका है और देश के कई हिस्सों में भारी तबाही मचा रहा है.
हैती और डोमिनिकन रिपब्लिक में चार जानें ले चुकी है. हजारों घरों में बिजली गुल है, सड़कों पर पेड़ गिरे पड़े हैं. अमेरिकी मौसम वैज्ञानिकों ने इसे विनाशकारी और जानलेवा बताया है. आइए जानते हैं क्यों इसे इस साल का सबसे भयंकर तूफान बताया जा रहा है?
280 किमी/घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है कहर
हैरिकेन मेलिसा फिलहाल किंग्सटन से करीब 150 मील दक्षिण-पश्चिम में घूम रहा है. इसकी हवा की रफ्तार 175 प्रति मील प्रति घंटा (लगभग 282 किमी/घंटा) है, जो इसे इस साल धरती का सबसे ताकतवर तूफान बना देती है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह तक इसका जमीन से टकराना तय है.
सेटेलाइट तस्वीरों में यह तूफान पूरी तरह buzz-saw structure यानी एक परफेक्ट सर्पिल आकार में दिख रहा है. बीच में साफ आंख और चारों तरफ घुमावदार बादल. विशेषज्ञों का कहना है कि मेलिसा की कुछ ही घंटों में इसकी ताकत कई गुना बढ़ गई.
भारी बारिश और बाढ़ का खतरा
मेलिसा के कारण लगातार मूसलाधार बारिश, 13 फीट तक के ज्वारीय तूफान और भूस्खलन की आशंका जताई जा रही है. 40 इंच तक बारिश कुछ इलाकों में हो सकती है, जिससे जानमाल का बड़ा नुकसान संभव है. जमैका के आपात विभाग के मुताबिक, 800 से ज़्यादा शेल्टर तैयार किए गए हैं, जिनमें अभी करीब 970 लोग ठहरे हुए हैं. सरकार ने तटीय इलाकों में अनिवार्य निकासी आदेश जारी कर दिए हैं.
जलवायु परिवर्तन से बढ़ी तूफान की ताकत
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि कैरेबियन सागर का असामान्य रूप से गर्म तापमान (लगभग 2.5°F अधिक) इस तूफान की तीव्रता का बड़ा कारण है. क्लाइमेट सेंट्रल नामक रिसर्च ग्रुप के अनुसार, इस क्षेत्र का समुद्री तापमान इतना ज्यादा है कि इस तरह की घटनाओं की संभावना 500 से 800 गुना तक बढ़ गई है. गर्म पानी और नमी ने मेलिसा को वो ईंधन दिया, जिससे इसकी गति और शक्ति दोनों रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं.
सबसे प्रीमियम कॉफी के लिए मशहूर
जमैका की कॉफी को दुनिया की सबसे बेहतरीन कॉफी में से एक माना जाता है. भले ही ये कॉफी कैरिबियन और साउथ अमेरिका के दूसरे देशों की तुलना में बहुत कम मात्रा में बनाई जाती है, लेकिन यही इसकी क्वालिटी की गारंटी है. इस खूबसूरत देश के किसान, खासकर ब्लू माउंटेन इलाके के कॉफी उगाने वाले, अपनी शानदार कॉफी बीन्स पर बहुत गर्व करते हैं. दुनिा की सबसे महंगी कॉफी– ब्लू माउंटेन भी यहीं बनती है.




