हरियाणा

हरियाणा: दर्दनाक हादसा, आग की चपेट में आया युवक जिंदा जला, मौके पर मची अफरा-तफरी

सोहना : होली पर उस समय एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया जिस समय एक स्कोर्पियो गाड़ी के चालक ने स्कार्पियो को तेजगति व लापरवाही से चला कर सामने से आ रही मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि मोटरसाइकिल पलट गई वहीं दूसरी तरफ मोटरसाइकिल में आग लग गई जिसकी वजह से बाइक पर सवार दो दोस्तों में से एक दोस्त की बाइक के साथ ही जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

इस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सोहना सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल पहुंचाते हुए हादसे को अंजाम देने वाली स्कार्पियो गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ने स्कार्पियो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button