अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस बनना चाहती थीं डॉक्टर, भारत के पहले हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जन से जुड़ा है खास रिश्ता

किस्मत के आगे किसी की क्या चली है? हिंदी सिनेमा में भी ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने शुरुआत में कभी एक्टर बनने के बारे में सोचा भी नहीं था. पर किस्मत उन्हें इस जगह खींच कर ले आई. तो कुछ ऐसे भी एक्टर्स हैं, जिन्हें बतौर स्टार किड फिल्म में एंट्री मिली. पिता या मां के नाम से पहचाने गए, पर अब खुद की पहचान बना चुके हैं. साथ ही अच्छा काम भी कर रहे हैं. आज ऐसी ही एक एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, जो 30 अक्टूबर को अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं.

दरअसल यह एक्ट्रेस लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं. जहां कुछ रिलीज हो चुकी है, तो कुछ जल्द ही आने वाली हैं. यूं तो पांडे परिवार का नाम कई वजहों से इस वक्त चर्चा में बना है. लेकिन आज उस घर की बेटी के बारे में बताएंगे. जिन्हें हमेशा से डॉक्टर बनना था, लेकिन वक्त के साथ ही दादा का सपना कैसे पीछे छूट गया और एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने कैसे कदम रखा.

जी, यहां अनन्या पांडे की बात हो रही है, जो आज (30 अक्टूबर) अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. हाल ही में उन्हें अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 में शानदार काम किया था. जिसके लिए काफी तारीफ भी मिली थी. अब लक्ष्य के साथ एक पिक्चर का काम कंप्लीट कर चुकी हैं. वहीं दूसरी ओर हैं कार्तिक आर्यन की फिल्म का हिस्सा भी हैं. लेकिन यह डॉक्टर बनने का सपना एक्ट्रेस ने कब देखा था, जो अधूरा ही रह गया.

यूं तो 2019 में अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया हो. पर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो मेडिसन की पढ़ाई करना चाहती थीं. अनन्या का पूरा फोकस एनिमल का डॉक्टर बनने पर था. हालांकि, चीजें वक्त के साथ बदल गईं और उन्हें फिल्मों में आने का ऑफर मिला, तो पीछे की चीजें भूलकर वो आगे बढ़ गईं.

दरअसल चंकी पांडे बेटी अनन्या को आगे बढ़ता देखकर काफी इमोशनल होते रहे हैं. हालांकि, उनका परिवार पहले से ही चर्चा में रहा है. अनन्या पांडे के दादा ने डॉक्टरी फील्ड में खूब नाम कमाया है. उनके दादा का नाम था- शरद पांडे, जो पेशे से हार्ट सर्जन थे. कनाडा जाकर उन्होंने सर्जरी में मास्टर किया था. हालांकि, मेडिकल में उनके दादा का अहम योगदान रहा है.

अनन्या पांडे के दादा भारत में पहला हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाली टीम का हिस्सा थे. 1988 में मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल में यह ऑपरेशन हुआ था. साथ ही वो खुद ब्लडलेस हार्ट सर्जरी के स्पेशलिस्ट थे, जिन्होंने अपने करियर में कई ऑपरेशन किए. अनन्या अपने दादा को देखकर ही डॉक्टर बनने का सपना देखती थीं. पर बाद में करियर ने अलग रुख कर लिया.

हालांकि, अनन्या पांडे अपनी दादी के काफी करीब रही हैं. 2021 में एक्ट्रेस की दादी का निधन हो गया था. हर बर्थडे पर वो अपनी दादी को याद करती हैं. यहां तक कि अहान पांडे की सक्सेस के बाद दादी को ही याद किया था, वो लिखती हैं कि- दादी होती, तो बहुत खुश होतीं.




