तुलसी विवाह पर साड़ी पहनने का सोच रही हैं? टीवी की पार्वती से लें स्टाइल टिप्स

तुलसी विवाह पर पहनने के लिए आप टीवी की पार्वती ऊर्फ सोनारिका भदोरिया की तरह ये टेल ब्लू कलर की सिल्क साड़ी पहन सकती हैं. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ फुल स्लीव का ब्लाउज पहना है, जिसके साथ बालों में बन बनाया है और उसमें गजरा लगाया है. ये लुक सिंपल के साथ ही एलिगेंट लग रहा है.
सोनारिका भदोरिया की ये येलो बनारसी साड़ी भी काफी स्टनिंग लग रही है. इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने क्वाटर स्लीव का ब्लाउज वियर किया है. गोल्ड के चेन वाले इयररिंग्स पहनें और बालों को गेंदे के फूल से सजाया है. हाथों में चूड़ियां पहन एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया है.
तुलसी विवाह पर लाल रंग पहनना शुभ माना जाता है. ऐसे में आप सोनारिका के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. इसमें एक्ट्रेस ने रेड कलर की सिल्क साड़ी पहनी है, जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. रानी हार, कमर बंद और इयररिंगस पहनें है. ये लुक न्यूली वेड के लिए एक दम परफेक्ट है.
सोनारिका भदोरिया ने लाइट ऑरेंज कलर की सेमी सिल्क साड़ी पहनी है, जिसके साथ कॉन्ट्रास्ट में रेड कलर का ब्लाउज कैरी किया है. बालों में बन बनाया है और गुलाब के फूलों से उसे सजाया है. ये लुक क्लासी लग रहा है, जिसे हर उम्र की महिलाएं कॉपी कर सकती हैं.
सोनारिका की ये रेड वेलवेट की साड़ी भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसका पल्लु प्लेन दिया है और बाकी साड़ी में हैवी जरी का वर्क है. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने गोल्ड का रानी हार, मांग टीका और इयररिंग्स पहनें है. बालों में चोटी बनाई है और गजरा लगाया है.
तुलसी विवाह पर कांजीवरम साड़ी पहनना चाहती हैं तो सोनारिका की ये नेवी ब्लू साड़ी चुन सकती हैं. इस साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज कैरी किया है. ज्वेलरी की बात करें तो, गोल्ड नेकलेस पहना है और बालों में मैसी बन बनाया है. हाथों में चूड़ी पहन अपना लुक पूरा किया है.




