उत्तर प्रदेश

लखनऊ जू में हिरण के बच्चे चुराने पहुंचे चोर, पेड़ के सहारे घुसे लेकिन पकड़ लिए गए

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में बुधवार शाम हिरण के बच्चों की चोरी का मामला सामने आया है. चिड़ियाघर के डियर सफारी सेक्शन में कुछ युवक पेड़ की डाल और रस्सी की मदद से अंदर घुस गए थे. हिरण के बच्चों को रस्सी के फंदे से पकड़ने की कोशिश के दौरान कीपर ने उन्हें देख लिया, जिससे चोरी की एक बड़ी घटना टल गई. सभी चार तो मौके से फरार हो गए, लेकिन उनको रास्ता दिखाने वाला युवक पकड़ा गया.

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब चार युवक पेड़ की डाल और रस्सी के सहारे डियर सफारी बाड़े के अंदर घुस गए. उनके पास रस्सी का फंदा था, जिससे वे हिरण के बच्चों को फंसाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद जू के चौकीदार मोहन राम की नजर उन पर पड़ी. जब उन्होंने युवकों को शिकार करने की कोशिश करते देखा तो तुरंत शोर मचा दिया और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की.

रास्ता बताने वाला युवक अरेस्ट

हालांकि, शोर सुनते ही सभी आरोपी घबरा गए और पेड़ की डाल और रस्सी के सहारे दीवार फांदकर फरार हो गए. इस बीच उन्हें रास्ता बताने वाला एक युवक मौके पर ही पकड़ लिया गया. मोहन राम ने तुरंत घटना की सूचना चिड़ियाघर प्रशासन और पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही वन अधिकारी और हजरतगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी हिरण के बच्चों को चोरी के लिए जू में आए थे.

आरोपियों की तलाश मं जुटी पुलिस

चिड़ियाघर प्रशासन की तहरीर पर हजरतगंज थाने में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार चल रहे आरोपियों की पकड़ लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button