वो भी चूड़ियां नहीं पहने हैं, उनके पास भी एटम बम है… POK भारत में मिलाने पर फारूख अब्दुल्ला
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. पीओके को भारत में मिलाने के सवाल पर फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि वो भी चूड़िया नहीं पहने हुए हैं, उनके पास भी एटम बम है.
फारूख अब्दुल्ला राजनाथ सिंह के उस बयान पर बोल रहे थे, जिसमें रक्षा मंत्री ने पीओके को भारत में मिलाने की बात कही थी. फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि हमें नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास एटम बम है और वह एटम बम हमारे ऊपर ही गिरेगा.
गृह मंत्री जवाब दें
पुंछ हमले पर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत ही अफसोसजनक मामला है. हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, पहले यह कहते थे कि इसके लिए 370 जिम्मेवार है, लेकिन आज तो 370 भी नहीं है. यह बातचीत क्यों नहीं करते, जो शहीद हो रहे हैं आखिर उनका क्या कसूर.
भारत और पाकिस्तान बातचीत करें
फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को बातचीत करनी चाहिए, जब वह चीन के साथ 19 बार बातचीत कर चुके हैं तो पाकिस्तान के साथ बातचीत क्यों नहीं करना चाहते. जब फारुख अब्दुल्ला से पीओके में चीन की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उस सवाल का जवाब नहीं दिया, उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा के बाद विधानसभा चुनाव होंगे. फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी राम मंदिर पर राजनीति कर रही है, वे राम मंदिर के सामने रैलियां कर रहे हैं, क्या राम सिर्फ उन्हीं के हैं. राम पूरे विश्व के हैं.
बीजेपी हिंदुओं में डर पैदा कर रही
फारूख अब्दुल्ला ने एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि बीजेपी हिंदुओं में डर पैदा करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि जब वे 2014 में आए थे, तब महंगाई का मुद्दा उछालते थे, तब रसोई गैस की कीमत को मुद्दा बनाया जाता था, तब उसकी कीमत 400 रुपये थी. आज महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे गायब हैं. दस साल बीत गए, लेकिन सिलेंडर की कीमत क्या है.