हरियाणा

स्वस्थ शरीर ही जीवन का मूल आधार : डॉ एमएल शर्मा

भिवानी, (ब्यूरो): जीएमसी में स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के अंतर्गत एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कृष्ण कॉलोनी की तपोभूमि योगाश्रम के कृष्णानंद सरस्वती महाराज का सानिध्य रहा । समारोह का शुभारम्भ श्री गिरिराज महाराज की प्रतिमा के सामने दीप प्रजलन व मल्यार्पण द्वारा किया गया है । उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए महाराज ने कहा कि शरीर माध्यम खलू धर्म साध्नम अर्थात सभी धर्म एवं जीवन के कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिए स्वस्थ शरीर ही एकमात्र माध्यम है । हॉस्पिटल के डायरेक्ट डॉ एमएल शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही जीवन का मूल आधार है विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दी गई परिभाषा में हर नागरिक को शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से स्वस्थ्य रहना अति अनिवार्य है । इस दिशा मे जीवन मे सही खानपान एवं सही रहन सहन का योगदान अहम है। छाती रोगों के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ नीतेश द्वारा फेफड़ो की ठीक प्रकार से देखभाल के बारे में विस्तार से बताया गया ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदूषण एवं धूम्रपान की लत इंसान के जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रही है इससे बचना चाहिए। इस अवसर पर डॉ वंदना शर्मा,डॉ विश्वेंद्र,डॉ सुरेंद्र,डॉ ह्यद्म अरोड़ा, डॉ सतीश आर्य, परवीन, भूपेंद्र सरदाना, नफे सिंह , देव राज मेहता , गौरव, आनंद गोयल ,सरिता गोयल ,डॉ रुचि गोयल तथा शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button