Life Style

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के ये साड़ी लुक वेडिंग सीजन के लिए हैं बेस्ट

रिसेप्शन वाले दिन के लिए आप कीर्ति सुरेश की तरह ब्लैक कलर की सीक्वेंस रेडी टु वियर साड़ी पहन सकती हैं. एक्ट्रेस ने स्टोन के ड्रॉप ईयररिंग पहने हैं. ग्लैम बेस के साथ उन्होंने स्मोकी आइज मेकअप किया है. एक्ट्रेस ने बालों को कर्ल करके पोनीटेल बनाई है और साड़ी के साथ हाई हील्स वियर की हैं. इस तरह का लुक स्पेशली गर्ल्स के लिए बेस्ट रहेगा.

वेडिंग डे हो या फिर रिसेप्शन. कीर्ति सुरेश का ये लुक परफेक्ट रहेगा. एक्ट्रेस ने आलमंड कलर की ग्लिटर साड़ी वियर की है, जिसके साथ उन्होंने मल्टिकलर ब्लाउज से कंट्रास्ट क्रिएट किया है. बालों को वन साइड लाइट कर्ल करके खुला छोड़ा है और बोल्ड मेकअप लुक है. पर्ल की ज्वेलरी परफेक्ट लुक दे रही है.

आपको बिल्कुल देसी ठाठ चाहिए तो कीर्ति सुरेश का ये साड़ी लुक वेडिंग डे के लिए बेस्ट है. उन्होंने गोल्डन साड़ी वियर की है, जिसके साथ वाइट कलर का गोल्डन  जरी वाला ब्लाउज पहना है. साथ में जड़ाऊ नेकलेस और पोल्की झुमके पेयर किए हैं. स्लीक बन बनाकर गजरे से डेकोरेट किया है.

कीर्ति सुरेश का ये साड़ी लुक हल्दी सेरेमनी के लिए बेस्ट है. उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाली लाइठ वेट यलो साड़ी पहनी है, जिसके साथ हाई नेक कट स्लीव ब्लाउज वियर किया है. गोल्डन विंटेज ज्वेलरी के साथ उन्होंने फ्लॉलेस मेकअप लुक रखा है और बालों को खुला छोड़ा है. उनका ये लुक फ्लॉलेस है.

पेस्टल थीम पसंद है तो ट्रेंडी लुक पाने के लिए कीर्ति सुरेश की तरह आप लाइट मिंट कलर की साड़ी वियर कर सकती हैं. एक्ट्रेस की साड़ी पर हैवी एम्ब्रॉयडरी है, जिसे परफेक्ट मैच देने के लिए उन्होंने नेकपीस भी काफी भारी चुना है. ईयररिंग और बैंगल्स भी लुक को रिच टच दे रहे हैं. सिंपल बन  में गजरा लगाकर लुक कंप्लीट किया गया है.

Related Articles

Back to top button