धर्म/अध्यात्म

रक्षाबंधन पर यह गलतियां पड़ सकती हैं भारी…भूलकर भी ना करें अनदेखा

रक्षाबंधन का दिन भाई-बहन के लिए बहुत खास दिन होता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनकी तरक्की और लंबी आयु की कामना करती हैं. प्रेम और अटूट विश्वास के इस बंधन को साल 2025 में 9 अगस्त, शनिवार के दिन मनाया जाएगा.

1 / 7
रक्षाबंधन के दिन हर काम को बहुत सोच समझ कर करना चाहिए. किसी भी तरह की गलती करने से बचना चाहिए.

रक्षाबंधन के दिन हर काम को बहुत सोच समझ कर करना चाहिए. किसी भी तरह की गलती करने से बचना चाहिए.

2 / 7
इस दिन बहनें भाई को कटी-फटी या टूटी हुई राखी ना बांधे. राखी को भाई को बांधने से पहले संभालकर रखें और भाई की कलाई पर सुशोभित करें. इस बात का ख्याल रखें कि राखी शुभ चिन्ह वाली होनी चाहिए.

इस दिन बहनें भाई को कटी-फटी या टूटी हुई राखी ना बांधे. राखी को भाई को बांधने से पहले संभालकर रखें और भाई की कलाई पर सुशोभित करें. इस बात का ख्याल रखें कि राखी शुभ चिन्ह वाली होनी चाहिए.

3 / 7
राखी बांधते समय सही दिशा का ख्याल जरूर रखें. रक्षाबंधन के दिन राखी पूर्व (East) या उत्तर (North) दिशा की ओर मुख करके बांधें. इस दिशा में राखी बांधने के लिए शुभ माना जाता है. पूर्व और उत्तर की दिशा में देवताओं का वास होता है इसलिए इस दिशा को शुभ मानते हैं.

राखी बांधते समय सही दिशा का ख्याल जरूर रखें. रक्षाबंधन के दिन राखी पूर्व (East) या उत्तर (North) दिशा की ओर मुख करके बांधें. इस दिशा में राखी बांधने के लिए शुभ माना जाता है. पूर्व और उत्तर की दिशा में देवताओं का वास होता है इसलिए इस दिशा को शुभ मानते हैं.

4 / 7
रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन एक दूसरे को काले रंग के गिफ्ट देने से बचें. काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना गया है. इसीलिए काले रंग की कोई भी वस्तु उपहार में ना दें.

रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन एक दूसरे को काले रंग के गिफ्ट देने से बचें. काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना गया है. इसीलिए काले रंग की कोई भी वस्तु उपहार में ना दें.

5 / 7
रक्षाबंधन के दिन कलेश या कलह ना करें. इस दिन अपने आप को लड़ाई झगड़ों से दूर रखें. यह दिन रिश्तों को जोड़ने का है, इसलिए इस दिन भूली बातों को भुलाकर नए शुरुआत करें.

रक्षाबंधन के दिन कलेश या कलह ना करें. इस दिन अपने आप को लड़ाई झगड़ों से दूर रखें. यह दिन रिश्तों को जोड़ने का है, इसलिए इस दिन भूली बातों को भुलाकर नए शुरुआत करें.

6 / 7
रक्षाबंधन के दिन भाई को तिलक करते हुए अक्षत या चावल के दाने साबुत होने चाहिए. टूटे हुए चावल के टुकड़े भाई के मस्तक पर ना लगाएं.

रक्षाबंधन के दिन भाई को तिलक करते हुए अक्षत या चावल के दाने साबुत होने चाहिए. टूटे हुए चावल के टुकड़े भाई के मस्तक पर ना लगाएं.

7 / 7

Related Articles

Back to top button