एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

हरियाणा के इस जिले में सुबह-सुबह हो गया बड़ा हादसा, लगा लंबा जाम (देखें तस्वीरें)

 हरियाणा के यमुनानगर जिले के सढ़ौरा बाबा बंदा सिंह बहादुर चौक पर मिट्टी से भरा डंपर टायर फटने से अनियंत्रित हो गया जोकि पुलिया की दीवार को तोड़ते हुए बिजली के खंभों पर जा गिरा जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया और काफी लंबा जाम लग गया। वहीं बिजली के खंभे टूटने से बिजली की आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप्प हो गई।

बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह मिट्टी से भरा डंपर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था तभी डंपर का टायर फटने से अनियंत्रित हो गया और पुलिया की दीवार को तोड़ते हुए पलट गया।  जिसकी वजह से साथ में खड़े बिजली के खंभे भी टूट गए। इस कारण यातायात पूरी तरह से रुक गया और दूर तक जाम लग गया। बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप्प हो गई। हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए। इधर मौके पर पहुंचे सढौरा पुलिस ने जांच शुरू कर दी। गनीमत यह रही कि पूरे हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button