एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली

दिल्ली में घुटन! हवा के मामले में ‘स्वर्ग’ हैं ये 16 शहर, संजीवनी से कम नहीं आबोहवा

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार पहुंच चुका है. जहरीली हवा से आंखों में जलन और घुटन महसूस हो रही है. हालांकि, इन सबके बीच भारत में 16 ऐसे शहर हैं, जहां की हवा आपके फेफड़ों में जान भर देगी. यहां सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से भी कम है.

मिजोरम की राजधानी आइजोल है. यहां सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 16 दर्ज किया गया. इसके अलावा मध्यप्रदेश के मैहर में हवा की गुणवत्ता अच्छी है. यहां एक्यूआई 43 दर्ज किया गया. इसके अलावा असम के नागांव में 30, केरल के तिरुवनंतपुरम में 48 और त्रिशूर में 44 दर्ज किया गया.

कर्नाटक के इन 5 शहरों में AQI 50 से भी कम

कर्नाटक में बागलकोट शहर है. यहां एक्यूआई 42 दर्ज किया गया. विजयपुरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स सोमवार को 37 दर्ज किया गया. शिवमोग्गा में 47 और बागलकोट में 42 दर्ज किया गया. वहीं, उडुपी में एक्यूआई 42 दर्ज किया गया. एक्यूआई 0-50 के बीच रहे तो अच्छा, 51-100 के बीत मध्यम, 101-150 संवेदनशील , 201-300 के बीच खराब और 301-400 के बीच बहुत खराब मानी जाती है. इससे ऊपर अगर एक्यूआई रहे तो हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में मानी जाती है.

Related Articles

Back to top button