पेड़ों से मिलने वाले ये 10 तेल हैं आपकी स्किन के लिए वरदान

पॉल्यूशन भी आज के समय में स्किन प्रॉब्लम की एक बड़ी वजह बन गया है. इसके अलावा केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट से भी ज्यादातर लोग दूरी बनाते हैं और नेचुरल को चीजों को अब काफी पसंद किया जाने लगा है. त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए आज मार्केट में ढेरों मॉइस्चराइजर के ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन पहले के टाइम में लोग नेचुरल तेलों का इस्तेमाल किया करते थे, जो आपकी स्किन में न सिर्फ नमी बनाए रखते हैं बल्कि गहराई से पोषण भी देते हैं. नारियल तेल, बादाम तेल, ऑलिव ऑयल आदि के बारे में तो आपने सुना ही होगा. इसके अलावा भी पेड़ों से मिलने वाले कई नेचुरल ऑयल हैं जो आपकी स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा दिला सकता हैं.
नेचुरल ऑयल आपकी त्वचा को नमी देकर हेल्दी और प्राकृतिक रूप से चमकदार भी बनाते हैं. ये तेल खासतौर पर सेंसिटिव-ड्राई स्किन वालों के लिए और भी फायदेमंद रहते हैं. रोजाना रात को फेस वॉश के बाद किसी एक नेचुरल ऑयल की बूंदे हाथ पर लेकर अपने फेस पर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन भी सुधरता है, जिससे एजिंग के ल7णों को कम करने में भी मदद मिलती है. इस आर्टिकल में पेड़ों से मिलने वाले 10 ऐसे तेलों के बारे में जानेंगे जो आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ ही अलग-अलग समस्याओं को कम करने में हेल्पफुल हैं.
- नीम का तेल: त्वचा पर मुंहासे हो या फिर किसी भी तरह की एलर्जी फोड़े-फुंसी. नीम का तेल बेस्ट रहता है, क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं.
- चंदन का तेल: त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ ही हील भी करना हो तो आपके लिए चंदन ऑयल बेस्ट रहेगा. ये त्वचा को ठंडक भी पहुंचाता है.
- टी-ट्री ऑयल: स्किन के लिए ये तेल भी किसी वरदान से कम नहीं है. ये ऑयल त्वचा के पोर्स को क्लीन करने के साथ ही फुंसी, स्किन इंफेक्शन से बचाव करता है.
- नागकेसर का तेल: त्वचा के दाग-धब्बों को हटाकर ये स्किन टोन को सुधारने में हेल्प करता है और स्किन इरिटेशन, पफीनेस को कम करता है.
- यूकेलिप्टस का तेल: ये तेल आपकी त्वचा को रिलैक्स दिलाता है और कील-मुहांसों से लेकर खुजली की समस्या को कम करता है.
- कपूर का तेल: त्वचा पर अगर खुजली, इचिंग हो तो कपूर का तेल काफी फायदेमंद रहता है साथ ही ये दाग-धब्बों को कम करने में कारगर रहता है.
- शिरीष का तेल: ये ऑयल अपने डिटॉक्सिफाइंग गुणों के लिए जाना जाता है, इसलिए न सिर्फ त्वचा को पोषण देता है, बल्कि गहराई से क्लींजिंग भी करता है.
- महुआ का तेल: स्किन के लिए ये एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर है. ये आपकी त्वचा को सॉफ्ट बनाता है.
- नीलगिरी का तेल: ये तेल आपकी त्वचा को संक्रमण से बचाने के साथ ही त्वचा को डिटॉक्स करने में भी हेल्पफुल रहता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है.
- खैर का तेल: इस तेल को भी एंटीसेप्टिक गुणों के लिए जाना जाता है. ये घावों को भरने और दाग-धब्बे हल्के करने में हेल्पफुल रहता है.