बिहार

पटना में सुबह छाएगा कोहरा, दिन में चढ़ेगी धूप—जानें आज का मौसम का हाल

बिहार की राजधानी पटना में 4 नवंबर को सुबह हल्का कोहरा गिरने की उम्मीद है. सुबह का तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जो कि दिन में 28 से 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, शाम को तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जो कि रात तक 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. कुल मिलाकर दिन में हल्की गर्मी के साथ धूप रहेगी जबकि सुबह और शाम ठंड महसूस होने की संभावना है.

बात करें उत्तर पश्चिम बिहार की तो मौसम शुष्क रहने की संभावना है. ऐसा ही मौसम उत्तर मध्य बिहार, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य और उससे सटे म्यांमार तट पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र, जिससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, 3 नवंबर को शाम 5 बजकर 30 मिनट पर पर उसी क्षेत्र में बना हुआ है.

उत्तर बिहार और आसपास ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में इसके म्यांमार-बांग्लादेश तटों के साथ-साथ उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक बना हुआ है. अगले 24-72 घंटे में उत्तर बिहार और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स – (AQI) जानने के लिए यहां क्लिक करें.

अगले 3-4 दिन ऐसा रहेगा तापमान

बात करें अधिकतम तापमान की तो अगले 3-4 दिन में राज्य के अधिकांश हिस्सों के अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. इसी तरह राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान के अगले 4-5 दिन में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button