उत्तर प्रदेश

लखनऊ में आज कोहरे और हल्की ठंड के साथ रहेगा साफ आसमान

लखनऊ में आज मौसम का स्वरूप बदलते नजर आने की संभावना है. आईएमडी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, सुबह-सुबह हल्की ठंड व कोहरे की संभावना है, जिसके बाद दिन में आस-पास आकाश में खुलापन देखने को मिल सकता है. मौसम के इस बदलाव से न सिर्फ सामान्य जनजीवन प्रभावित होगा बल्कि ऑटोमोबाइल व साइकिल यातायात, स्कूल-कॉलेज सहित कार्यालयीन गतिविधियों में भी असर देखने को मिल सकता है. आइए विस्तार में जानते हैं कि मौसम विभाग ने क्या कहा है.

IMD के लखनऊ क्षेत्रीय मौसम केन्द्र की सात दिवसीय पूर्वानुमान रिपोर्ट में यह संकेत मिल रहा है कि आज को लखनऊ में न्यूनतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान लगभग 30-31 डिग्री तक पहुंच सकता है. सुबह के वक्त हल्की कड़कती सर्दी व संभवतः कोहरा या हल्की धुंध महसूस हो सकती है, खासकर खुली जगहों और पानी-भरे वाले स्थानों पर.

सुबह से शाम तक ऐसा रहेगा मौसम

रिपोर्ट के मुताबिक, आज के दिन में मौसम ज्यादातर मुख्यतः साफ आकाश का रूप ले सकता है. यह बदलाव सुबह के बाद अनुमानित है, यानी सुबह हल्की कोहरे की संभावना के बाद दोपहर-शाम में खुली हवा के अवसर मिलेंगे. ऐसे में शाम-संध्या के समय हल्की ठंडी हवा महसूस हो सकती है, लेकिन वर्षा या तीव्र हवाओं का कोई पूर्वानुमान अभी नहीं है. नागरिकों को सुझाव दिया गया है कि सुबह समय बाहर निकलते समय हल्के जैकेट या स्वेटर का प्रयोग करें और दोपहर में खिड़कियां थोड़ी खोलकर धूप का आनंद लिया जा सकता है. आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) जानने के लिए यहां क्लिक करें.

नागरिकों के लिए ये दी गई सलाह

भारी वर्षा और तूफान जैसे जोखिम आज लखनऊ में नहीं देखे जा रहे हैं. यह राहत का संकेत माना जा रहा है, लेकिन मौसम परिवर्तनशीलता को देखते हुए सामान्य सतर्कता बरतने की सलाह है. विशेषकर अगर सुबह-सुबह बाहर निकलें तो कोहरे व सीमित दृश्यता का सामना करना पड़ सकता है, जिससे वाहन गति कम रखनी चाहिए व हेडलाइट का प्रयोग बेहतर होगा.

Related Articles

Back to top button