एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली

दिल्ली में पूरे साल पटाखा फोड़ने पर रहेगा बैन, आतिशी सरकार ने जारी किया आदेश

दिल्ली में अब साल भर पटाखों पर बैन रहेगा. इसको लेकर दिल्ली की आतिशी सरकार ने आदेश जारी किया है. दरअसल, आज प्रदूषण के मामले पर सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी दी थी. इससे पहले प्रदूषण को देखते हुए एक जनवरी 2025 तक पटाखे बैन किए गए थे. दिल्ली सरकार के मुताबिक, अब दिल्ली में पटाखों की बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर पूरे साल प्रतिबंध रहेगा.

इस समय प्रदूषण के चलते दिल्ली हाफ रही है. दो दिन पहले ही दिल्ली-NCR में ग्रैप-4 फिर से लागू कर दिया गया. ग्रैप-4 की सारी पाबंदियां फिर से शुरू हो गईं. दिनभर आसमान में धुंध छाई रहती है, जिससे लोगों को सांस संबंधी बीमारियों का सामना भी करना पड़ रहा है. यही नहीं आंख में जलन के चलते भी लोग परेशान हैं. दिल्ली में जहां प्रदूषण के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं जिम्मेदार हैं तो वहीं पटाखा फोड़ने से भी दिल्ली में प्रदूषण अधिक बढ़ता है.

बैन लगाने के बावजूद दिवाली के मौके पर तो दिल्ली में खूब आतिशबाजी होती है. बड़े पैमाने पर पटाखे फोड़े जाते हैं. इसकी वजह से राजधानी की आबो-हवा भी बेहद खराब हो जाती है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट कई बार नाराजगी भी जाहिर कर चुका है. दिल्ली सहित पूरे NCR में पटाखों पर बैन लगाने के आदेश भी जारी करता है. सरकार कोर्ट के आदेश का पालन भी करती है, लेकिन दिवाली पर पटाखे फोड़कर आदेशों को उन्हीं में जला दिया जाता है.

Related Articles

Back to top button