हरियाणा

मुरारी सिनेमा रोड पर मची त्राहि-त्राहि: पाइप लाइन टूटने से घरों में पहुंचा गंदा पानी, लोग परेशान

भिवानी। शहर के मुरारी सिनेमा रोड और जांडवाली गली के लोग पिछले कुछ दिन से दूषित पेयजल आपूर्ति का सामना कर रहे हैं। यह स्थिति नगर परिषद के ठेकेदार की लापरवाही का परिणाम है। नगर परिषद और ठेकेदार की लापरवाही के कारण शहर की मुख्य पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे आसपास के घरों में गंदा और बदबूदार पानी पहुंच रहा है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शिकायतों के बावजूद अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। नगर परिषद द्वारा शहर में पुराने खुले बरसाती नालों की जगह 24 इंच की नई पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा था। इसी निर्माण कार्य के दौरान शिक्षा मार्ग पर जेसीबी से खुदाई करते समय मुख्य जल पाइप लाइन टूट गई। क्षेत्रवासियों के अनुसार ठेकेदार के कर्मचारियों ने नाला बनाते समय पीने के पानी की पाइप को नुकसान पहुंचाया। टूटने के कारण आसपास की मिट्टी और दूषित पानी पाइप में प्रवेश कर गया जिससे घरों में काला और बदबूदार पानी आ रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि पाइपलाइन को नाले के बीच से ही गुजारा गया तो भविष्य में पानी की गुणवत्ता प्रभावित होगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ठेकेदार का कहना है कि पाइपलाइन को नाले के मुख्य हौद चेंबर के बीच से ही निकाला जाएगा। वहीं निवासियों का तर्क है कि ऐसा होने पर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता प्रभावित होगी। इस लापरवाही से मुख्य रूप से जांडवाली गली और मुरारी सिनेमा रोड के करीब 250-300 परिवार सीधे प्रभावित हैं। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेंगे।

Related Articles

Back to top button