हरियाणा

एनसीसी युवाओं को राष्ट्रसेवा, नेतृत्व और अनुशासन के लिए तैयार करता है: झाझरिया

बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल में एनसीसी सप्ताह के तहत विविध गतिविधियों का भव्य और सफल आयोजन

बहल (अजीत सिंगल): बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल, बहल में 11 हरियाणा एनसीसी बटालियन, भिवानी के दिशा-निर्देशानुसार एनसीसी सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न सह-शैक्षणिक एवं जागरूकता आधारित गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क, आत्मविश्वास एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम को विशेष रूप से यादगार बनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता जागरूकता से संबंधित पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, क्विज प्रतियोगिता, एनसीसी जागरूकता रैली एवं मैराथन दौड़ जैसी प्रभावशाली गतिविधियों से हुई। कैडेट्स ने डस्टबिन के सही उपयोग, कचरा प्रबंधन, स्वच्छ परिसर और स्वच्छ समाज की महत्ता को प्रभावी ढंग से जनसामान्य के समक्ष प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिताओं में कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। पोस्टर मेकिंग (ग्रुप-1) में वंदिता एवं दीपांशु संयुक्त रूप से प्रथम, साक्षी एवं भूमिका द्वितीय, जबकि इच्छा एवं मोनू संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग (ग्रुप-2) में यश्मि ने प्रथम, पूनम एवं शिक्षा ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में हंसूजा चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं भाषण प्रतियोगिता में वंदित प्रथम स्थान पर रही। सभी गतिविधियों में कैडेट्स की रचनात्मकता, सक्रियता, समर्पण और अनुशासन अत्यंत सराहनीय रहा।
विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झाझरिया ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी युवाओं को राष्ट्रसेवा, नेतृत्व और अनुशासन के लिए तैयार करने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने स्वच्छता रैली, मैराथन दौड़ तथा पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं को छात्रों के शारीरिक विकास, मानसिक सजगता, नेतृत्व कौशल और टीमवर्क को विकसित करने वाला बताया। प्राचार्य ने सभी कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं।
उप-प्राचार्या सरस्वती दीक्षित ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी केवल वर्दी पहनने का नाम नहीं, बल्कि अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व क्षमता का वास्तविक पाठशाला है। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में टीमवर्क, आत्मविश्वास, संचार-कौशल तथा सामाजिक चेतना को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और कैडेट्स को इसी उत्साह एवं समर्पण के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एनसीसी अधिकारी जोगेंद्र सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कैडेट्स की समयबद्धता, अनुशासन, ऊर्जा और समर्पण की प्रशंसा की और कहा कि एनसीसी कैडेट्स समाज में जागरूकता लाने के प्रमुख स्तंभ हैं। इस अवसर पर पीटीआई मोनिका, सुमन पायल सहित सभी एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button