सिरसा में डीएपी खाद के लिए मची होड़, केंद्रों पर उमड़ी भीड़, हालात बेकाबू होने पर संचालक ने बंद किया वितरण

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में किसान एक बार फिर डीएपी खाद को लेकर परेशान हैं. कृषि विभाग से डीएपी के टोकन मिलने के बाद भी किसान भीड़ लगाकर लाइनों में परेशान नजर आए. जिसके चलते किसानों में हल्की धक्का-मुक्की और कहासुनी भी देखने को मिल रही है. सभी किसानों को समस्याएं हो रही हैं. वहीं, इस तरह की स्थिति बनने पर डीएपी विक्रेता केंद्र संचालक को वितरण कार्य बंद कर शटर तक गिराना पड़ा. करीब आधे घंटे तक व्यवस्था बनाने के बाद वितरण कार्य शुरू हो पाया.
DAP वितरण कार्य शुरू: जिले में 20 से अधिक केंद्रों पर डीएपी का वितरण कार्य शुरू किया गया. कृषि विभाग अधिकारियों ने शहर में एक वितरण केंद्र के करीब 400 टोकन काटे गए. जिसके कारण सभी किसान एक साथ ही केंद्र पर पहुंच गए और भीड़ लग गई. किसानों की आपस में धक्का मुक्की व व्यवस्था न बनने के कारण केंद्र संचालकों ने वितरण प्रक्रिया ही बंद कर दी और शटर गिरा दिया. इसके बाद कुछ किसान आपस में ही व्यवस्था बनाने लगे और किसानों की कतार लगानी शुरू कर दी. धक्का मुक्की के कारण अन्य किसानों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है.
पूरे जिले में किया जाएगा डीएपी वितरण: कृषि विभाग के पास कल बुधवार को 70 हजार बैगों का स्टॉक पहुंचा है. विभाग की तरफ से जिलेभर के 100 से अधिक केंद्रों पर डीएपी का स्टॉक पहुंचाया गया है. अब विभाग की तरफ से आज जिलेभर के केंद्रों पर डीएपी का वितरण किया जाएगा. किसानों की भीड़ के अनुसार विभाग की तरफ से डीएपी का वितरण किया जा रहा है. किसी स्थान पर चार चार तो किसी स्थान पर 6-6 डीएपी के बैग वितरित किए गए. हालांकि आज बैगों की संख्या को भी विभाग की तरफ से बढ़ाया जाएगा. रजिस्टर्ड किसानों को ही वितरित की जा रही है.




