एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

रिश्ते में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने आशिक संग मिलकर उतारा मौत के घाट

पति और पत्नी के रिश्ते को दुनिया में सबसे पवित्र रिश्तों में से एक के रूप में जाना जाता है. ये रिश्ता एक जन्म नहीं बल्कि सात जन्मों का होता है. लेकिन कई बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं जो रिश्तों को शर्मसार कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया एमपी बालाघाट के कटंगी थाना अंतर्गत कटंगी मुख्यालय से. यहां एक पत्नी ने अपने पति को अपने प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते से हटा दिया.

दो जून को कटंगी में रहने वाले नगर पंचायत कटंगी के जल शाखा के कर्मचारी पवन नामदेव का शव उनके घर की छत से बरामद किया गया था. मृतक के गले के पास चोट के निशान पाये गये थे. एक जून की रात में खाना खाने के बाद पवन नामदेव अपनी पत्नी और एक भतीजी के साथ सो गये थे. इस बीच वह छत पर कब और कैसे पहुंचे ये बात स्पष्ट नहीं थी.

भतीजी ने छत पर देखा शव

लेकिन 2 जून की सुबह जब 9 साल की भतीजी छत पर गई तो उसने अपने चाचा पवन को छत पर गिरे हुए देखा. उसने तुरंत अपने पिता को इसकी सूचना दी. परिजन पहुंचे तो पवन को मृत पाया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए जांच शुरू कर दी है. जांच में मृतक की पत्नी की संदिग्ध भूमिका सामने आई.इसके चलते पुलिस ने पत्नी सरिता नामदेव को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

पत्नी का था अवैध संबंध

पूछताछ में पत्नी ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. आरोपी पत्नी ने बताया की उसका फेसबुक पर बिहार के रहने वाले युवक इम्तियाज आलम से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था. इसके बाद प्रेमी इम्तियाज आलम को उसने कटंगी बुला लिया. प्रेमी कटंगी में आठ महीने से किराये का कमरा लेकर ठहरा हुआ था. इसका किराया खुद आरोपी प्रेमिका चुका रही थी.

प्रेमी से करवाई पति की हत्या

घटना 1 और 2 जून की दरमियानी रात की है जब प्रेमी इम्तियाज आलम को बुलाकर पत्नी सरिता ने अपने पति पवन नामदेव की हत्या करवा दी. पुलिस ने इस कत्ल का खुलासा करते हुए पत्नी सरिता नामदेव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रेमी इम्तियाज और उसका साथी असलम फिलहाल फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है. खास बात यह है कि सरिता और पवन ने भी 15 साल पहले प्रेम प्रसंग में विवाह किया था. कमाल की बात है की अब उसी पत्नी को दोबारा प्यार हो गया तो उसने अपने पति की ही हत्या करवा दी.

Related Articles

Back to top button