एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

10 साल पहले हुआ झगड़ा, 14 साल बाद चली गोली…एक की मौत

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बल्लभगढ़ इलाके के फतेहपुर बिल्लौच गांव में बीती रात दो पक्षों के बीच झड़प के दौरान गोलियां चलने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फतेहपुर बिल्लौच गांव के सुंदरलाल ने बताया कि उनका छोटा चचेरा भाई देवेंद्र कल शाम लगभग साढ़े सात बजे बाजार जा रहा था तभी गांव में कुछ बदमाश किस्म के युवकों ने उसका रास्ता रोक दिया और उसे जातिसूचक शब्द कहे। इनलोगों के साथ देवेंद्र का 2010 में झगड़ा हुआ था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जब देवेंद्र ने विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ता चला गया। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों की तरफ से भीड़ बढऩे लगी, तो आरोपियों ने देवेंद्र पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई। इस गोलीबारी में एक गोली बाबूलाल के जबड़े में जा लगी। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार इस झगड़े में अन्य पांच-छह लोगों को भी काफी चोटें आई हैं। प्रवक्ता का कहना है कि इस घटना के बाद पीडि़त पक्ष को तरफ से मिली शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भादंसं और हथियार कानून की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे कानून शुरू कर दी गई है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक शव का आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button