Life Style

मन में हो विश्वास, पूजा में हो प्यार…हरतालिका तीज के लिए बेस्ट विशेज और कोट्स

इस साल हरतालिका तीज का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा. ये त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस खास दिन पर शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और सुख – समृद्धि की कामना करती हैं. वहीं, कुवांरी लड़कियां अच्छा पति पाने के लिए उपवास करती हैं. ये पर्व खासतौर पर उत्तर भारत में मनाया जाता है. जहां हरतालिका तीज के दिन एक अलग ही माहौल देखने को मिलता है. इस दिन भगवान शिव और माता पावर्ती की पूजा -अर्चना की जाती है. महिलाएं सोलहा श्रृंगार करती हैं.

इस दिन को मनाने के अलग-अलग तरीके हैं, जिसमें से एक है एक दूसरे को शुभकामनाएं देना भी शामिल है. हरतालिका तीज के शुभ अवसर पर अगर आप भी अपनी बहन, मां, या सहेली को शुभकामना देना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन कोट्स, विशेज और शायरी लेकर आए हैं. इनको आप व्हाट्सअप स्टेटेस, इंस्टाग्राम स्टोरी से लेकर फेसबुक पर भी शेयर कर सकती हैं.

हरतालिका तीज के लिए शुभकामनाएं संदेश

तीज का है आया पावन त्योहार, सजधज कर पति के लिए हो तैयार शिव से करती हूं पति की लंबी उम्र की मांग सदा बना रहे हमारा प्यारा सा संसार

हरतालिका तीज का त्योहार खुशियां है लाया हर तरफ श्रृंगार से सजी हैं महिलाएं पिया संग जीवन बीते सदा यूं ही, भोलेनाथ का वरदान मिले यूं ही हरतालिका तीज की शुभकामनाएं ।

सोलह श्रृंगार कर सजी हैं सुहागन पति की लंबी उम्र की करती हैं कामना शिव-पार्वती सा बना रहे प्यार जोड़ो की भोलेनाथ से यही है अराधना

तीज का व्रत, प्रेम का प्रतीक है, नारी की शक्ति, श्रद्धा की सीख है हरतालिका तीज की शुभकामनाएं।

हरतालिका तीज सुहागन के लिए है खास हर महिला की शिव से बस एक ही है आस पति की लंबी उम्र की करती हैं कामना जीवनभर पति रहे अपनी पत्नी के साथ

मन में हो विश्वास, पूजा में हो प्यार, हरतालिका तीज लाए खुशियों की बहार हरतालिका तीज की बहुत-बहुत बधाई।

शिव-पार्वती का संग जो पावन बना, वैसा ही प्रेम हर जीवन में बना हाथों में मेहंदी, दिल में अरमान हर नारी मांगे शिव से वरदान।

हरतालिका तीज का है ये त्योहार, भक्ति में डूबा है सारा संसार श्रद्धा से जो करें उपवास, उन पर शिव करें विश्वास।

हरतालिका तीज की रात, लाती है जीवन में सौगात। तीज पे नारी करे श्रृंगार, मन में बसी हो प्रेम की बहार।

चूड़ी, बिंदी और सिंदूर, पति का जीवन बने भरपूर तीज का व्रत करे जो सच्चे मन से शिव-पार्वती का आशीर्वाद मिले उसे।

मां पार्वती और भगवान शिव का आशीर्वाद आपके वैवाहिक जीवन को अटूट प्रेम से भर दे। हरतालिका तीज की बहुत-बहुत बधाई !

इस हरतालिका तीज पर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों और जीवन खुशियों से भरा रहे !हैप्पी हरतालिका तीज

सुहागिनों का यह त्योहार होता है बहुत खास, इस दिन पूरी हो हर किसी की अरदास ! हरतालिका तीज की शुभकामनां

तीज के पावन अवसर पर आपका घर खुशियों से महक उठे, बस यही है मेरी मनोकामना ! हैप्पी हरतालिका तीज

शिव-पार्वती की बना रहे आप दोनों का भी साथ, बस ही मेरी एक आस. आपका जीवन मंगलमय हो!

हरतालिका तीज का पावन अवसर आया है, सुहागिनों के जीवन में नया सवेरा छाया है ! हरतालिका तीज की बधाई

व्रत की यह परंपरा आपको अपार शक्ति और सच्चा सुख प्रदान करे. हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !

हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं, आपके रिश्ता यूं ही सलामत रहे !

हरतालिका तीज सिर्फ व्रत नहीं, यह प्रेम और विश्वास की अमर कहानी है!

शिव-पार्वती का मिलन हमें सिखाता है कि सच्चा प्रेम धैर्य और आस्था से मिलता है !

तीज का व्रत महिलाओं की शक्ति, समर्पण और श्रद्धा का प्रतीक है !

सच्चे प्रेम में तपस्या और धैर्य ही सबसे बड़ी ताकत है ! हरतालिका तीज की बधाई !

क्यों मनाई जाती है हरतालिका तीज ?

हरतालिका तीज का त्योहार हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है. ये पर्व उत्तर भारत में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. ये व्रत भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. हरतालिका तीज का मुख्य महत्व माता पार्वती और भगवान शिव की दिव्य कथा से जुड़ा है. मान्यता है कि माता पार्वती ने कठोर तपस्या और उपवास करके भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था. यही वजह है कि शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और कुंवारी लड़कियां अच्छा वर पाने के लिए हरतालिका तीज का उपवास करती हैं. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.

Related Articles

Back to top button