झारखंड: इंडिया गठबंधन में हो सकती है बड़ी टूट, कम सीट मिलने से तेजस्वी यादव नाराज
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान तो कर दिया है लेकिन इंडिया गठबंधन में इसको लेकर नाराजगी बरकरार है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कम सीट मिलने से नाराज है. ऐसे में सूत्रों का कहना है कि इंडिया गठबंधन में बड़ी टूट हो सकती है. विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी आज बड़ी घोषणा कर सकती है. आज 11 बजे प्रेस वार्ता होगी. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा प्रेस वार्ता करेंगे. अगर 11 बजे तक सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनी तो आरजेडी बड़ी घोषणा कर सकती है.
झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने शनिवार को इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान किया था. सोरेन ने कहा कि राज्य की 81 विधानसभा सीटों में 70 पर कांग्रेस और जेएमएम चुनाव लड़ेगी जबकि बची हुई सीटों को अन्य पार्टियों में डिवाइड किया जाएगा. मतलब 11 सीटों में से कुछ सीटें आरजेडी और कुछ लेफ्ट को दी जाएंगी.