एक्सक्लूसिव खबरेंपंजाब

‘…तो सजा भुगतने के लिए तैयार रहें’ पद्मश्री जितेंद्र शंटी को खालिस्तानियों की धमकी

बीजेपी नेता और पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी को जान से मारने की धमकी मिली है. खालिस्तानी समर्थक की तरफ से ये धमकी दी गई है. इसको लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. जितेंद्र सिंह शंटी ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके वाट्सऐप पर एक कॉल आई. इसमें पहले उनको पंजाबी में खालिस्तानियों के बारे में न बोलने की हिदायत दी गई. इसके बाद कहा गया अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो सजा भुगतने के लिए तैयार रहें.

बीजेपी नेता जितेंद्र शंटी ने कहा कि उनका बेटा ज्योत जीत दिल्ली बीजेपी का प्रवक्ता है. खालिस्तान के खिलाफ बेबाकी से अपनी राय रखता रहा है. बात करें जितेंद्र सिंह शंटी की तो वो शाहदरा सीट से विधायक रह चुके हैं. वो एनजीओ ‘शहीद भगत सिंह सेवा दल’ के संस्थापक हैं. शंटी को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

शंटी ने अपनी शिकायत में कही ये बातें

शंटी ने बताया कि रविवार दोपहर 12:59 बजे वॉट्सऐप कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि आप और आपका बेटा खालिस्तान के खिलाफ बोलते हैं. अब आपका आखिरी समय आ गया है. उसने 35 से 40 सेकेंड तक बात की. शंटी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कट्टरपंथी संगठनों के निशाने पर होने की बात कही. साथ ही कहा कि लगातार वो खतरे में हैं. खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमला किए जाने की आशंका है.

बिहार के दरभंगा में बीजेपी नेता को जान से मारने की धमकी

उधर, दरभंगा की हायाघाट विधानसभा से बीजेपी विधायक रामचंद्र प्रसाद को जान से मारने की धमकी मिली है. रामचंद्र के मुताबिक, 27 अप्रैल को उनके साथ गाली-गलौज की गई. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई. इस घटना को लेकर विधायक ने दरभंगा एसएसपी से मिलकर शिकायत की है. विधायक ने राजद के स्थानीय नेताओं पर इसका आरोप लगाया है.

Related Articles

Back to top button