हरियाणा
Bank की नौकरी छोड़ हरियाणा का युवक ऑडी कार में बेच रहा दूध, अब बटोर रहा सुर्खियां

फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले में 33 साल का युवक बैंक की नौकरी छोड़ 50 लाख की ऑडी कार से दूध की सप्लाई दे रहा है। वह हर रोज करीब 120 लीटर दूध बेचता है।
अमित भड़ाना मोहताबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया है कि कुछ दिन पहले ही ऑडी कार खरीदी है। इसके बाद से वह इसी कार से दूध की सप्लाई कर रहा हैं। अमित ने कहा कि बाइक से दूध ले जाना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि गर्मी बढ़ रही है। इसलिए यह लग्जरी गाड़ी खरीदी।
वहीं अमित ने बताया है कि वह बैंक में नौकरी करता था। जब कोरोना काल शुरू हुआ तो उन्होंने बैंक जाना बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने दूध की सप्लाई करने में अपने भाई का साथ। इस काम में उसकी रुचि बढ़ने लगी। इसलिए बैंक की नौकरी छोड़ दी और दूध सप्लाई कर रहा है।