बिहार

दो बच्चों की मां से मिलने गया युवक, गांववालों ने करवा दी शादी; दूल्हे ने कहा—प्यार नहीं था

मुज़फ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां गांव वालों ने सामाजिक न्याय का अनोखा तरीका अपनाते हुए एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी की जबरन मंदिर में शादी करवा दी. खास बात यह है कि दुल्हन दो बच्चों की मां है, लेकिन अब उसने अपने दूसरे पति के साथ रहने का फैसला किया है. इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में है. मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र का है.

बताया जाता है कि चोरी-छिपे मिल रहे एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर दोनों की मंदिर में जबरदस्ती शादी करवा दी. दुल्हन बनी महिला पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है.

गांव वाले बने बाराती

घटना के मुताबिक दीपक चौरसिया और सुरुचि कुमारी कई दिनों से एक-दूसरे से मिल रहे थे. गांव वालों को इसकी भनक पहले से थी. सोमवार को जब दोनों फिर एक साथ दिखाई दिए, तो गांव के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और सीधे मंदिर ले गए. गांववालों ने पुजारी को बुलाया और सभी की मौजूदगी में 7 फेरे करवाए. इस दौरान गांव के लोग ही दूल्हा पक्ष की ओर से बाराती बन गए और सभी रस्में निभाईं.

दूल्हा बोला- प्रेम नहीं था, लोगों ने करवा दी शादी

दूल्हा बने दीपक चौरसिया का कहना है कि उनके बीच कोई प्रेम प्रसंग नहीं था, लेकिन गांव वालों के कहने पर और आपसी सहमति से शादी हो गई. वहीं दुल्हन सुरुचि कुमारी का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और अब वह दीपक के साथ ही रहेगी. सुरुचि पहले से शादीशुदा है. उसकी पहली शादी से दो बच्चे भी हैं.

गांव वालों की इस पंचायत और जबरन कराई गई शादी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन दुल्हन ने साफ कर दिया है कि वह अपने दूसरे पति के साथ ही रहेगी. फिलहाल, प्यार, समाज और शादी के बीच उलझा यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button