हरियाणा

रोहतक: झगड़े के बीच में आई महिला की माैत, पति के साथ युवक कर रहा था लड़ाई

रोहतक : सांपला में पति के साथ झगड़े में बीच-बचाव करने करने आई महिला की मौत हो गई। इस झगड़े में आरोपी ने महिला के सिर में लकड़ी का फट्टा मार दिया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका के पति ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार रविवार को बिहार के दरभंगा के रहने वाले राहुल और मंटू मांझी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में बीच बचाव करने राहुल की 26 वर्षीय पत्नी किरण आ गई। इसी दौरान मंटू ने लकड़ी के फट्टे को उसके सिर में मार दिया। यह घटना सांपला के प्रीमियम फैक्ट्री प्लाईवुड डेकोरा रोड़ पर हुई।

प्लाई फैक्ट्री में करते थे काम

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के अनुसार सांपला में डेकोरा रोड़ पर प्रीमियम फैक्ट्री प्लाईवुड में राहुल और मंटू मांझी का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में बीच बचाव करने आई राहुल की पत्नी को आरोपी मंटू ने लकड़ी का फट्टा सिर में मार दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर सोमवार तड़के उसकी मौत हो गई। पीड़ित पति की ओर से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button