युवक ने 5 महीने पहले किन्नर से की शादी, अब होना चाहता है अलग, जानिए क्या है पूरा मामला

जींद : जींद में एक युवक को एक किन्नर से शादी करना महंगा पड़ गया। 18 साल के युवक ने किन्नर से 5 महीने पहले शादी की थी और शादी 5 महीने बाद दोनों में झगड़ा रहने लग गया। युवक का आरोप है कि रात के समय किन्नर उसको पीटने का काम करती है। अब परिवार के लोग भी इनसे छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक से मिले हैं।
परिजनों का कहना है कि किन्नर उनके बेटे को पीटने काम किया और ईंट मार कर सिर फोड़ दिया। किन्नर ने उनके बेटे को अपने चंगुल में फसाया है। अब मामले की रफा दफा के लिए 5 लाख की मांग कर रही है। युवक का कहना है कि अब वो अपनी माँ के साथ रहना चाहता है।
किन्नर का कहना है कि हमने शादी पुलिस चौकी में की थी और हम अपने घर पर ठीक तरह से रह रहे थे। अब कुछ दिनों से मारपीट जारी है ये मुझे मारेगा तो मैं भी मारूंगी। युवक के परिजन मुझे अपने घर पर नहीं रखना चाहते है। मैं सिर्फ अपने पति के ही साथ रहूंगी। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की है।